Ghaziabad News: शेयर ट्रेडिंग में 40 लाख के निवेश को दिखाया 2.8 करोड़, तीन लोगों से ठगे 52 लाख रुपये
गाजियाबाद में साइबर ठगों ने तीन लोगों को 52 लाख रुपये का चूना लगाया। प्रतीक ग्रोवर को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी हुई। एक महिला अधिवक्ता से 5.15 लाख रुपये और एक व्यक्ति से बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 6.68 लाख रुपये ठगे गए। साइबर क्राइम थाने में मामले दर्ज पुलिस जांच जारी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने तीन लोगों को झांसे में लेकर 52 लाख रुपये ठग लिए। इनमें एक पीड़ित को घर बैठे कमाई का झांसा दिया जबकि दो पीड़ितों को शेयर और बिटकाइन में निवेश पर मोटे मुनाफे का वादा कर धनराशि निवेश कराने के नाम पर ठगी की गई है। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
40 लाख रुपये का निवेश दिखाया 2.8 करोड़ रुपये
इंदिरापुरम निवासी प्रतीक ग्रोवर से साइबर अपराधियों ने निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने आनलाइन इक्विटी खाता खोलने के लिए आवेदन किया था।
उनके पास एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड ग्रुप इंडिया स्टाक मार्केट रिसर्च इंस्टीट्यूट है। इसमें खाता खोलने से काफी लाभ होगा। इस ग्रुप में निवेश करने पर 10 प्रतिशत से अधिक के मुनाफे की गारंटी ली और लिंक भेजकर पांच अगस्त को ग्रुप में जोड़ लिया।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 40 लाख रुपये साइबर ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर किए। 28 अगस्त को जब उन्होंने खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने बताया कि उन्होंने 2.80 करोड़ रुपये का लाभ लिया है। ऐसे में 10 प्रतिशत यानि 28 लाख रुपये टैक्स जमा करना होगा। इसके बाद ही खाते से रुपये निकाल सकेंगे। ऐसे में पीड़ित को शक हुआ और साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
महिला अधिवक्ता से 5.15 लाख रुपये ठगे
प्रतीक ग्रैंड सिटी निवासी अधिवक्ता ईशा गोविल के मुताबिक अगस्त माह में अनजान व्यक्ति ने फोन कर उन्हें हरबर्ट टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा। उन्हें टास्क रिव्यू करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया।
पीड़िता ने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रीपेड टास्क लेने के लिए 5.15 लाख रुपये निवेश किए। रुपये निकालने का प्रयास किया तो असफल रही। साथ ही साइबर ठगों ने अतिरिक्त धनराशि जमा करने का दबाव दिया। परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी।
बिटकाइन के नाम पर ठगी
नंदग्राम के राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन निवासी योगेश चौहान ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि साइबर ठगों ने बिटकाइन में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर 6.68 लाख रुपये ठग लिए।
शातिरों ने जीएसटी, कंवर्जन चार्ज, वेरिफिकेशन चार्ज के नाम पर रकम लेकर ठगी की। बाद में रकम वापस नहीं मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो साइबर अपराध थाने में केस दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।