घर बैठे कमाई का लालच: गाजियाबाद में यूट्यूब रिव्यू और सीनियर सिटिजन स्कीम के नाम पर दो लोगों से 36 लाख ठगे
गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने दो लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया। मरियम नगर के एक व्यक्ति को यूट्यूब चैनल रिव्यू के नाम पर 25.61 लाख रुपये ठगे गए जबकि वैशाली के एक बुजुर्ग को बचत योजना में निवेश के नाम पर 10.37 लाख रुपये का चूना लगाया गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धोखेबाजों ने अलग-अलग तरीकों से पीड़ितों को फंसाया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने शहर के दो लोगों को घर बैठे कमाई और बचत योजना में निवेश के नाम पर ठग लिया। मरियम नगर निवासी युवक को घर बैठे रिव्यू का काम करने पर कमाई का झांसा देकर 25.61 लाख रुपये की ठगी की गई है। वहीं, वैशाली निवासी बुजुर्ग से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश के नाम पर 10.37 लाख रुपए ठग लिए। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
रोजाना पांच हजार रुपये कमाने का दिया झांसा
मरियम नगर निवासी तनुज कुमार साहू को यूट्यूब चैनल रिव्यू का काम बताकर रोजाना पांच हजार रुपये तक कमाई का झांसा देकर ठगी की गई है।
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 23 अगस्त को एक महिला ने वाट्सएप पर मैसेज भेजकर खुद एक कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने और रिव्यू करने पर रोजाना एक हजार रुपये पांच हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
शुरू में उन्हें छोटे भुगतान कर विश्वास में लेकर कई बार में 25.61 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। परेशान होकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
बुजुर्ग को बचत योजना में निवेश का दिखाया ख्वाब
वैशाली सेक्टर-6 निवासी विपन चोपड़ा को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के नाम पर 10.37 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़ित के मुताबिक उनका बैंक खाता पीएनबी में है।
उनके पास 19 अगस्त को एक व्यक्ति ने फोन कर बैंक से बताया और कहा कि बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना लेकर आया है।
उन्हें फार्म भरने के लिए मोबाइल में एक फाइल भेजी। पीड़ित का मोबाइल हैक कर ठग ने 21 अगस्त को रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- रिश्वतखोर जेई ने खुद को बताया रक्षामंत्री का करीबी, शिकायतकर्ता पर वीडियो प्रसारित न करने का बना रह दबाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।