Ghaziabad Corona Case: गाजियाबाद में कोरोना के दो नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की इतनी हुई संख्या
गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शनिवार को दो नए मामले सामने आए हैं जिनमें साहिबाबाद की एक महिला और कौशांबी के एक बुजुर्ग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। अधिकांश मामलों में सामान्य संक्रमण पाया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। शनिवार को दो नए मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट के आधार पर साहिबाबाद और शहरी इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 46 वर्षीय, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद की रहने वाली महिला ने खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत पर प्राइवेट लैब से जांच कराई। जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर परिवार के चार अन्य सदस्यों की भी जांच कराई गई, जो नेगेटिव आई। चारों सदस्य स्वस्थ है।
इसके अलावा कौशांबी के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना जांच कराने पर संक्रमित मिले हैं। परिवार के सात अन्य सदस्य स्वस्थ हैं। पिछले आठ दिन में जिले में कोरोना के कुल 20 मरीज मिल चुके हैं।
इनमें से 17 होमआइसोलेशन में हैं। तीन प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि अधिकांश केसों में सामान्य संक्रमण पाया गया है। जो तीन से चार दिन में ठीक हो रहा है।
शासन स्तर से इस संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किये गये हैं। संक्रमितों की रोज सेहत का हालचाल लिया जा रहा है। सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। खांसी ,जुकाम,सांस लेने में परेशानी और बुखार होने पर जांच कराई जा सकती है। जिला अस्पताल, सीएचसी और यूपीएचसी को सक्रिय कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।