Ghaziabad Crime: नौकरी छूटी तो काम की तलाश में साइबर ठगों का शिकार बना दंपती, लाखों रुपये लूटे
गाजियाबाद में साइबर ठगों ने एक बेरोजगार दंपती को ऑनलाइन काम का लालच देकर 3 लाख 68 हजार रुपये ठग लिए। दंपती को टेलीग्राम पर मीशो के टास्क पूरे करने पर कमीशन का वादा किया गया था। शुरुआत में कुछ भुगतान मिले लेकिन बाद में अलग-अलग बहाने बनाकर भुगतान रोक दिया गया। वेवसिटी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने आदित्य वर्ल्ड सिटी निवासी दंपती को घर बैठे कमाई का झांसा देकर तीन लाख 68 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित दंपती की कुछ ही दिन पहले नौकरी छूटी थी। आमदनी के लिए वह काम देख रहे थे इसी दौरान ठगों के शिकार बन गए। पीड़ित की शिकायत पर वेवसिटी थाने में मोबाइल नंबर और खाता नंबरों के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित दंपती ने पुलिस को बताया कि दोनों नोएडा की एक ही कंपनी में काम करते थे। किसी वजह से उनकी नौकरी बीते महीने छूट गई थी। नौकरी जाने के बाद गुजारे के लिए वह आनलाइन काम देख रहे थे। इसी दौरान उन्हें टेलीग्राम पर पार्ट टाइम काम का विज्ञापन देखा। मैसेज में मीशो आनलाइन शापिंग पर टास्क पूरा करने पर कमीशन मिलने की जानकारी दी गई थी। पहले टास्क में रुपये निवेश करने थे।
हर बार किसी न किसी बहाने से उनका भुगतान रोक दिया गया
काम पूरा होने के बाद कमीशन के साथ रुपये वापस मिलने थे। शुरूआत में उन्होंने 100 रुपये लगाकर टास्क पूरा किया। उसमें उन्हें 200 रुपये का भुगतान मिला। इसके बाद उन्होंने 500 रुपये निवेश किए जिसमें एक हजार रुपये वापस मिले। इसके बाद वह लगातार धनराशि टास्क के नाम पर निवेश करते रहे, लेकिन हर बार किसी न किसी बहाने से उनका भुगतान रोक दिया गया।
जब उन्होंने टेलीग्राम पर ही कस्टमर केयर पर बात की तो बताया गया कि 20 टास्क पूरे करने पर सारी धनराशि निकाल पाएंगे। वह जब 17 टास्क तक पहुंचे तब प्रत्येक टास्क में अपने आप चार और टास्क होने लगे। पीड़ित ने कस्टमर केयर पर दोबारा बात की, लेकिन उन्होंने वही बात दोहराई कि बिना टास्क पूरे हुए भुगतान नहीं हो पाएगा। परेशान होकर पीड़ित ने वेव सिटी थाने में केस दर्ज कराया है।
पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर हुई है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। - प्रियाश्री पाल, एसीपी वेव सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।