Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: झगड़ों में फैसले के नाम पर चौकी प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, पुलिस चौकी पर किया हंगामा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:23 AM (IST)

    मोदीनगर में सभासदों ने गोविंदपुरी चौकी प्रभारी पर रिश्वतखोरी और तानाशाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सभासदों का कहना है कि चौकी प्रभारी अनीश गौतम फैसलों के लिए रिश्वत मांगते हैं और विरोध करने पर गुंडा अधिनियम में कार्रवाई की धमकी देते हैं। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    गोविंदपुरी चौकी में हंगामा करते सभासद। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। गोविंदपुरी चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सभासदों ने सोमवार को गोविंदपुरी पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ सभासदों ने जमकर नारेबाजी की।

    आरोप है कि चौकी प्रभारी झगड़ों के मामलों में भी फैसले के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांगता है। इतना ही नहीं, सभासद पर गुंडा अधिनियम में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मामले में आज मंगलवार को सभासद डीसीपी ग्रामीण से शिकायत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदीनगर नगरपालिका के कई सभासद सोमवार सुबह करीब 11 बजे गोविंदपुरी चौकी पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी अनीश गौतम के खिलाफ नारेबाज की। कहा चौकी प्रभारी क्षेत्र में तानाशाही कर रहे हैं।

    बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते हैं। सभासद मोनू कुमार दो पक्षों के बीच झगड़े में फैसले के लिए पहुंचे तो उनसे भी एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। यही आरोप अन्य सभासदों का भी था। इतना ही नहीं, मोनू के खिलाफ गुंडा अधिनियम में भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

    उनके घर नोटिस तक भेज दिया गया। सभासदों ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाए। हंगामा बढ़ने पर एसएचओ मोदीनगर नरेश कुमार चौकी पहुंचे और सभासदों को किसी तरह शांत किया। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी। कार्य में लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।