Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, व्यापारी की मदद की बजाय घंटों घुमाया और वसूले थे 15 हजार

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:13 PM (IST)

    गाजियाबाद में पनीर व्यापारी से पीआरवी कर्मियों द्वारा 15 हजार रुपये वसूलने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित। अलीगढ़ के तालिब नामक व्यापारी को पनीर के पैसे नहीं मिले थे मदद की बजाय पुलिसकर्मियों ने उन्हें घंटों घुमाया। शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई की लेकिन पीड़ित की शिकायत पर अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    फाइल फोटो का इस्तेमाल किया गया है। फोटो सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। अलीगढ़ के पनीर व्यापारी की मदद करने की बजाय पीआरवी कर्मियों द्वारा घंटों घुमाकर 15 हजार रुपये वसूलने के मामले में अधिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो गई है लेकिन पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ के पनीर व्यापारी तालिब को एक अगस्त में संजयनगर से एक व्यक्ति ने फोन कर एक हजार किलो पनीर का आर्डर दिया। पीड़ित तीन अगस्त की तड़के मिनी ट्रक में पनीर लेकर सिहानी आए जहां पनीर उतरवाकर उन्हें रुपये नहीं दिए गए। विवाद बढ़ने पर पीड़ित ने किसी तरह डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर बताया।

    पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से की मामले की शिकायत

    मौके पर आए पीआरवी कर्मियों ने उनकी मदद करने की बजाय उन्हें ही गाड़ी में बैठा लिया और कई घंटे तक घुमाया। पीआरवी नंदग्राम थाने के बाहर खड़ी कर उनसे 15 हजार रुपये वसूलकर छोड़ा। परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की। इसके बाद शनिवार को आरोपित तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

    मामले में हेड कॉन्स्टेबल नितिन और अशोक एवं चालक सिपाही शुभम को निलंबित किया गया है। पीड़ित तालिब का कहना है कि पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो गई है, लेकिन उनकी शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया गया है।

    पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीड़ित को थाने लेकर जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। पीड़ित के पनीर वाले मामले में जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    - धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी