Ghaziabad Crime: प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट पर 70 लाख के गबन का आरोप, दो लोगों के खिलाफ दर्ज
खोड़ा थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट पर 70 लाख से अधिक के गबन का आरोप लगा है। आरोपियों ने लोन धारकों से किश्त लेकर कंपनी में जमा नहीं की जिससे धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। खोड़ा थाने पर निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट पर 70 लाख रुपये से अधिक रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।आरोपितों ने लोन धारकों से किस्त के रुपये लेकर कंपनी में जमा करने की जगह अपने पास रख लिए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
खोड़ा थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क के राममोहन ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वर्ष 2020 से पहले उन्होंने रिंकू यादव और ओम प्रकाश यादव को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के तौर पर नियुक्त किया था। शुरुआत में काम अच्छा किया। इसके बाद कलेक्शन कम होने लगा।
कैसे खुला मामला?
कोरोना काल में कलेक्शन कम होने की बात कही। कुछ महीने बाद कलेक्शन बंद हो गया। कुछ समय बाद लोन धारक एनओसी लेने के लिए कार्यालय पहुंचने लगे तब पता चला कि किस्त लेने के बाद भी जमा नहीं की। तब पूरा मामला खुलकर सामने आया कि रिंकू और ओम प्रकाश ने 70 लाख रुपये से अधिक गबन किया है।
20 मार्च 2025 को ओमप्रकाश ने उन्हें 70 लाख का चेक भी दिया था। जो बैंक में लगाते ही बाउस हो गया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद खोड़ा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। दस्तावेजों मंगाए गए हैं। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।