एनओसी के फेर में एक महीने लटका 20 चार्जिंग स्टेशन का काम, बिजली विभाग से नगर निगम को मिलनी थी NOC
गाजियाबाद में 20 स्थानों पर ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का कार्य एनओसी में देरी से एक महीना लेट हो गया है। मई में काम शुरू होना था लेकिन अब एनओसी मिलने के बाद इस महीने से शुरू होने की उम्मीद है। नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है पर एनओसी की बाधा से काम रुका हुआ है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर में 20 स्थानों पर ई-व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम बिजली विभाग से एनओसी न मिलने के चलते एक महीने लेट हो गया है। मई में इनका काम शुरू कराया जाना था लेकिन एनओसी मिलने में देरी के चलते लोगों का इंतजार भी बढ़ गया। नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि एनओसी मिल गई है और इस महीने से चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू होगा।
पिछले साल नवंबर में चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाया गया था। इसके बाद निगम ने टेंडर कर कार्यदायी संस्था को वर्क आर्डर जारी कर दिया। हजारों ई-व्हीकल चलाने वाले लोगों को चार्जिंग स्टेशन न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन
मई में काम शुरू होने के दावे से लगा कि जल्द ही लोगों को वाहन चार्ज करने में आ रही परेशानी दूर होगी और प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मॉडल के आधार पर बनाए जाएंगे। निगम ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर एक कंपनी का चयन कर लिया था, लेकिन एनओसी की अड़चन से कंपनी काम शुरू नहीं कर सकी।
नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि मई में बिजली विभाग से चार्जिंग स्टेशन के लिए एनओसी नहीं मिली थी। अब एनओसी मिलने के बाद अगले सप्ताह काम शुरू कराया जाएगा।
12 हजार से ज्यादा हैं ई-व्हीकल
शहर में 12 हजार से अधिक ई-व्हीकल पंजीकृत हैं। कुछ सोसायटी को छोड़ दें तो कहीं भी चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा नहीं है। ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार की ई-व्हीकल को बढ़ावा देने की योजना को भी झटका लग रहा है।
सोसायटियों में भी लोगों को वाहन चार्ज करने के लिए दो से तीन दिन इंतजार करना पड़ता है जबकि अपने मीटर से चार्जिंग स्टेशन तक तार देने में भी लोगों को परेशानी उठानी होती है।
यहां बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
- कविनगर जोन- गोविंदपुरम, मेरठ रोड दुहाई, डायमंड फ्लाईओवर, विवेकानंद रेलवे ब्रिज l
- सिटी जोन- रेत मंडी नंदग्राम रोड, राज नगर एक्सटेंशन मेन रोड, हिंडन पेट्रोल पंप, हिंडन श्मशान पार्किंग साईं उपवन, पटेल मार्ग जीटी रोड, नया बस अड्डा।
- विजयनगर जोन- ताज हाईवे, क्रासिंग रिपब्लिक, अकबरपुर बहरामपुर
- मोहननगर जोन- हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, मोहननगर टी प्वाइंट, अर्थला मेट्रो स्टेशन, राजेंद्र नगर l
- वसुंधरा जोन- कनवानी पुलिया और सौर ऊर्जा मार्ग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।