Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बदमाशों का आतंक, कारोबारी महिला से दो चेन छीनी और ऑटो सवार युवक से मोबाइल छीना

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:24 AM (IST)

    गाजियाबाद के लालकुआं इलाके में एक महिला दुकानदार से दो बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। वहीं हापुड़ रोड पर अनाज मंडी के पास ऑटो सवार एक युवक का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। पीड़ितों ने वेव सिटी और कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लालकुआं के पास एक महिला दुकानदार के गले से ग्राहक बनकर आए दो बदमाश दो चेन छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे।

    हापुड़ रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आटो सवार युवक का मोबाइल चलते आटो में छीन लिया और तेजी से फरार हो गए। पीड़ितों ने वेव सिटी और कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    लालकुआं के पास अनमोल सोसायटी निवासी महिला सुशीला भाटी ने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे वह अपनी कनफेक्शनरी की दुकान पर बैठी थीं। दो युवक आए और कोल्ड ड्रिंक मांगी।

    महिला जैसे ही फ्रिज से बोतल निकालने लगीं तभी एक युवक दुकान में उनके पीछे आया और गले से सोने की दो चेन छीनकर दोनों युवक फरार हो गए। महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर वेव सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा मिसलगढ़ी निवासी जय वर्धन ने कविनगर थाने में शिकायत देकर बताया कि 12 सितंबर की रात करीब पौने 11 बजे वह आरडीसी स्थित कार्यालय से कार्य करने के बाद आटो में बैठकर अपने घर मिसलगढी जा रहे थे।

    अनाज मंडी गोविंदपुरम के पास बाइक सवार तीन बदमाश उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। कविनगर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश कराई जा रही है।