Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में पति और बेटे के सामने महिला के गले से चेन झपटी, मंदिर से लौट रही थी पीड़िता

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:24 PM (IST)

    गाजियाबाद के कविनगर में मंदिर से लौट रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली। घटना के समय महिला अपने पति और बेटे के साथ थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बाइक सवार बदमाशों ने कविनगर में आपका भवन के पास पति और बेटे के सामने महिला के गले से चेन झपट ली। पीड़ित कुछ समझ पाते आरोपित बाइक सवार तेजी से फरार हो गया। घटना की सूचना कविनगर पुलिस को देकर महिला के पति ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांडव नगर स्थित लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक्स निवासी हरीश धौल मंगलवार रात कविनगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर गए थे। उनके साथ पत्नी अंजू, बेटा सागर और पुत्रवधु भी थीं। मंदिर से वापस आते हुए जब वह गाड़ी के पास पहुंचे तभी बाइक सवार एक बदमाश आया और उनकी पत्नी अंजू के गले पर झपट्टा मार चेन छीनकर फरार हो गया।

    पीड़ित का कहना है कि बदमाश तेजी से अपका भवन की तरफ फरार हो गया। जल्दबाजी में वह बाइक का नंबर भी नहीं देख पाए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपित को पकड़ने की मांग की है।

    एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। बदमाश की पहचान कर शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।