Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: बैंक में बंधक मकान को बेचा, दंपती समेत चार पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:55 AM (IST)

    खोड़ा में एक व्यक्ति ने दंपती समेत चार पर बैंक में बंधक मकान बेचने का केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उसने 33 लाख में मकान खरीदा जिस पर पहले से ही लोन था। बैंककर्मी अब मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    दो अज्ञात बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। बैंक में बंधक मकान बेचने के मामले में खोड़ा थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने दंपती समेत चार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि मकान पर पहले से ही बैंक का लोन था। इसकी जानकारी उन्हें दिए बिना मकान बेच दिया। बैंक कर्मी अब मकान को खाली करने का दबाव बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरा विहार कॉलोनी निवासी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में उन्होंने अजंता विहार में 50 गज का मकान खसरा नंबर-30 खरीदा था। 33 लाख रुपये में मकान खरीदकर पत्नी के नाम कराया।

    उन्होंने एक निजी फाइनेंस कंपनी से 28 लाख 58 हजार का लोन भी लिया। इसके बाद एक अन्य बैंक के कुछ कर्मचारी उनके मकान पर पहुंचे और घरवालों से अभद्रता की और घर खाली करने को कहा।

    बैंककर्मियों ने जबरन मकान खाली कराने की बात कही और बताया कि मंडावली दिल्ली निवासी अजय खोसला और उनकी पत्नी कुसुम ने मकान पर पहले से ही लोन ले रखा था, जिसका भुगतान नहीं किया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने 29 अप्रैल को ही खोड़ा थाने में की थी।

    कोई कार्रवाई नहीं हुई तब उन्होंने छह जून को कमिश्नर से मामले की शिकायत की। पुलिस की कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर 14 अगस्त को पुलिस ने दंपती और दो अज्ञात बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों फाइनेंस कंपनियों से दस्तावेज मंगाए हैं। आरोपित दंपती का भी पता लगाया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner