खतरनाक हुआ हाईवे का सफर, NH-9 पर कार में कारोबारी को बंधक बना घूमते रहे बदमाश, वीडियो कॉल से मांगी फिरौती
गाजियाबाद में NH-9 पर आईपीईएम कॉलेज के पास तीन बदमाशों ने एक व्यापारी को बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया। बदमाशों ने उसे तीन घंटे तक घुमाया और वीडियो कॉल पर उसके भाई से पैसे मांगे। 90 हजार रुपये और चेन लूटने के बाद उसे छोड़ दिया गया। पीड़ित ने विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एनएच-9 पर आईपीईएम काॅलेज के पास तीन बदमाशों ने बुधवार रात एक कारोबारी को तमंचे के बल पर उनकी ही कार में बंधक बना लिया। बदमाशों ने युवक को तीन घंटे तक हाईवे पर घुमाया और उनके भाई को वीडियो काॅल कर रुपयों का इंतजाम करने को कहा। पीड़ित के भाई से रुपये लेकर बदमाशों ने उन्हें हाईवे पर रात करीब दो बजे छोड़ दिया। बृहस्पतिवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत विजयनगर थाना पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।
तमंचा निकालकर उन्हें धमकाया
ग्रेटर नोएडा के इको विलेज निवासी मयंक मिश्रा एक कंपनी का संचालन करते हैं। बुधवार देर रात करीब 11 बजे वह अपनी स्विफ्ट कार से किसी परिचित को उत्तराखंड की बस में बैठाने आए थे। विजयनगर के पास आईपीईएम काॅलेज से आगे उन्होंने सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर दी। सवारी को बैठाने के बाद जैसे ही वह अपनी कार में आकर बैठे एक युवक ने पहले कार का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तब बदमाश ने तमंचा निकालकर उन्हें धमका दिया।
रुपयों का इंतजाम करने को कहा
इसी बीच मौके पर दो बदमाश और आ गए। तीनों ने दरवाजा खुलवाकर उन्हें कार में बंधक बना लिया और डासना की तरफ हाईवे पर चल दिए। पीड़ित का कहना है कि उन्हें बदमाशों ने हाईवे पर ही तीन घंटे तक डासना से नोएडा एवं सीआईएसएफ अंडरपास के बीच घुमाते रहे। इसी दौरान उनके मोबाइल से भाई को वीडियो काॅल कर धमकाया और रुपयों का इंतजाम करने को कहा।
तलाश में पुलिस टीमों को लगाया
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पीड़ित के भाई से 90 हजार रुपये और चेन लेने के बाद पीड़ित को विजयनगर के पास उतार दिया। परेशान पीड़ित बृहस्पतिवार को पुलिस के पास पहुंचे और आपबीती सुनाई। सूचना पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराने के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित घटनास्थल और कहां उन्हें उतारा गया यह ठीक से नहीं बता पा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान कर तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।
अगस्त में मीडियाकर्मी से लूट का प्रयास
विजयनगर थानाक्षेत्र में विजयनगर बाइपास कट से एबीईएस के सामने हाईवे एवं औद्योगिक क्षेत्र की सर्विस रोड पर बदमाश सक्रिय रहते हैं। 18 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे तीन बदमाशों ने मीडियाकर्मी अंकित शुक्ला से हाईवे से सटी सर्विस रोड पर कांटिनेंटल कार्बन फैक्ट्री के पास तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया था।
पीड़ित ने विजयनगर थाने में एसएचओ को मामले की जानकारी दी थी, लेकिन थाना प्रभारी ने केस दर्ज नहीं किया। बुधवार देर रात हुई घटना में भी तीन बदमाश शामिल हैं। ऐसे में दोनों घटनाक्रम एक ही गिरोह द्वारा किए जाने की भी संभावना है।
शीघ्र पर्दाफाश करने का किया वादा
"पीड़ित की शिकायत पर विजयनगर थाने में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।"
-धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल समेत छह पर एफआईआर, एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।