Ghaziabad News: खुद काे बताया कि अनिल दुजाना का गुरु, कारोबारी से मांगी 25 लाख की रंगदारी
गाजियाबाद में एक लोहा व्यापारी अभिषेक गोयल से एक बदमाश ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बदमाश ने खुद को अनिल दुजाना का गुरु बलराम ठाकुर बताया और पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। खुद को अनिल दुजाना का गुरु बताकर बदमाश ने लोहा मंडी के कारोबारी अभिषेक गोयल को फोन कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अभिषेक गोयल का मंडी में अभिषेक स्टील्स के नाम से लोहा का कारोबार है। उनके मोबाइल पर 17 सितंबर को अनजान नंबर से फोन आया। काल करने वाले ने कहा कि वह बलराम ठाकुर बोल रहा है। वह कुख्यात अनिल दुजाना का गुरु है।
उसने कहा कि 25 लाख रुपये लेकर आ जाना। यदि पैसे नहीं मिले तो कारोबारी और उनके पिता को दुकान में घुसकर गोली मारी जाएगी। धमकी मिलने के बाद अभिषेक गोयल ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से सुरक्षा की गुहार लगाई।
सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कालर की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद से व्यापारी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।