महिलाओं से धोखाधड़ी के बाद सट्टेबाजी का रैकेट उजागर, एप पर चलता है सट्टा; सेशन Yes और NO के नाम पर लगती है रकम
मोदीनगर में महिलाओं से धोखाधड़ी के बाद क्रिकेट सट्टे का खुलासा हुआ है। गोविंदपुरी और संतपुरा में बुकी सक्रिय हैं जो मोबाइल एप के जरिए सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है और पीड़ित महिलाओं का कहना है कि सटोरियों को पकड़ने से बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

विकास वर्मा, मोदीनगर। महिलाओं के दस्तावेज लेकर खाते खोलने और उनमें लेनदेन कराने के प्रकरण से मोदीनगर में चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टे की जड़े खुलने लगी हैं। यहां बड़े स्तर पर गोविंदपुरी व संतपुरा में सट्टा खिलाया जा रहा है। सब कुछ घर बैठे मोबाइल एप व कॉलिंग पर हो रहा है।
सटाेरियों में बढ़ी बेचैनी
सारा लेखा-जोखा वाट्सअप पर सुरक्षित रखा जा रहा है। सट्टा चेन सिस्टम से चल रहा है। युवाओं को रकम दोगुना करने का झांसा देकर इसमें फंसाया जा रहा है। मोदीनगर में सट्टा खिलाने वाले कई बुकी सक्रिय हैं। जिनके गुर्गें कॉलोनियों में घूमते हैं। वाट्सअप कॉल पर डिलिंग होती हैं।
सूत्र बताते हैं कि एक रात में 40 से 50 लाख का सट्टा खिलाया जा रहा है। हालांकि, जब से महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है, तभी से इन बुकियों की बेचैनी बढ़ी है। कुछ ने तो मोबाइल तक बंद कर लिये हैं। केवल वाट्सअप कॉल पर एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं।
कैसे चल रहा है क्रिकेट पर सट्टा?
एक व्यक्ति ने बिना नाम छापने की शर्त पर बताया कि सट्टा सेसन, टीम व ओवर के हिसाब से लगाया जाता है। सभी के रेट अलग-अलग होते हैं। एक एप जिसका नाम गो एक्सचेज बताया गया है। इसपर किक्रेट मैच का स्कोर लिखा होता है। साथ ही सेसन, टीम व ओवर के रेट लिखते होते हैं।
सट्टा लगाने वाला बुकी को कॉल कर सेसन, टीम व ओवर के हिसाब से रकम लगाता है। हार-जीत के रुपयों का हिसाब प्रत्येक सप्ताह होता है। गो एक्सचेज एप के लिए बुकी को आईडी-पासवर्ड मिलता है। इसी तरह अलग-अलग अन्य भी एप चल रही हैं।
पुलिस पकड़े सटोरी तो होगा बड़ा पर्दाफाश
क्षेत्र में चल रहे बड़े स्तर पर सट्टे को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि यदि पुलिस इन सटोरी व बुकी को पकड़कर पूछताछ करेगी तो बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा। इनके पास मोटी रकम नकद में भी बरामदगी से इनकार नहीं किया जा सकता है।
यह है मामला
मोदीनगर के विजयनगर की कई महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज लिये गए। इन दस्तावेजों से बैंक में खाते खोले गए। जिनमें पिछले दो महीनें में लाखों रुपयों का लेनदेन हुआ। किसी खाते में पांच लाख तो किसी में दस लाख रुपये आए। महिलाओं को इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई।
महिलाओं का कहना है कि जिन आरोपित चेतन माहेश्वरी, भोली माहेश्वरी व अन्य के नाम सामने आये हैं, ये भी सट्टा खिलाते हैं। ऐसे में पूरा अंदेशा है कि सट्टे की रकम ही महिलाओं के नाम से खोले गए खातों में मंगाई गई है। बताया जा रहा है कि चेतन व भोली के कई रिश्तेदार भी सट्टा खिलाते हैं। महिलाओं का कहना है कि पुलिस मामले में जांच के नाम पर अब खानापूरी कर रही है।
प्रकरण में प्रत्येक एंगल पर पुलिस काम कर रही है। सट्टा की रकम खाताें में आने को लेेकर भी जांच की जा रही है। किसी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी।
- ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।