Ghaziabad Crime: महिला बैंक प्रबंधक से पर्स छीनने वाला दबोचा, वारदात के बाद भाग गया था दिल्ली
कौशांबी पुलिस ने बैंक मैनेजर से पर्स छीनने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा फरार है। आरोपी ने छीने हुए मोबाइल को बेच दिया था जिसमें से कुछ पैसे बरामद हुए हैं। वहीं टीला मोड़ पुलिस ने टेंपो से बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित ने दो जून सुबह कौशांबी थाने के पास टहल रही महिला बैंक प्रबंधक से पर्स छीना था। उसका साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने पकड़ा गया आरोपित बुलंदशहर के खुर्जा का पुनीत है। वर्तमान में नई दिल्ली के जगतपुरी स्थित गली नंबर पांच में रह रहा था। उसका साथी विशाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सात सौ रुपये बरामद, मोबाइन 12 सौ रुपये में बेचा
पूछताछ में आरोपित पुनीत ने पुलिस को बताया की वह अपने साथी विशाल के साथ वारदात करने आया था। पर्स छीनने कर दिल्ली भाग गया। पर्स में मिले मोबाइल को एक हजार रुपये में राहगीर को बेंच दिया। पर्स में मिले 12 सौ रुपये में से पांच सौ खर्च कर दिए। पुलिस ने सात सौ रुपये बरामद किए हैं। मोबाइल को सर्विलांस की मदद से तलाश की ला रही है।
टेंपो से बैटरी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
उधर, टीला मोड़ थानाक्षेत्र के हर्ष विहार के अली मुस्तफा के टेंपो से तीन बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित उत्तरी पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी का मोहम्मद शकील और लोनी बार्डर के राजनगर गली नंबर पांच का आदित्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।