Ghaziabad Crime: ऑटो को रोकना हेड कॉन्स्टेबल को पड़ा महंगा, ड्राइवर ने पत्थर मारकर सिर फोड़ा
गाजियाबाद के साहिबाबाद में ऑटो चालक ने चेकिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल को पत्थर मार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने डर के मारे खुद को भी घायल कर लिया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटो को रोकने की कोशिश की गई थी जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो जब्त कर लिया है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में यातायात पुलिस केहेड कॉन्स्टेबल ने चेकिंग के लिए एक ऑटो को रोकने का इशारा किया तो आरोपित चालक नेहेड कॉन्स्टेबल के सिर पर पत्थर दे मारा। इस घटना मेंहेड कॉन्स्टेबल का सिर फट गया।
जब पुलिस ने आरोपित चालक को पकड़ा तो उसने डर के मारे अपने सिर पर भी पत्थर मारकर चोट पहुंचाई। मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि 15 सितंबर को उनकी ड्यूटी सूर्य नगर मोड़ पर थी। रात करीब साढ़े नौ बजे वह चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक ऑटो यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ दिखाई दिया तो उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह ऑटो लेकर भागने लगा।
इस पर उनके साथ मौजूदहेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार और कांस्टेबल ने दौड़कर आरोपित को पकड़ लिया। इससे गुस्साए ऑटो चालक ने अमित कुमार के सिर में पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने ले जाने लगी, इससे डरकर आरोपित ने अपने सिर में भी पत्थर मार लिया।
उपनिरीक्षक मनोहर लाल ने मामले में आरोपित ऑटो चालक आजाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित चालक आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका ऑटो भी जब्त कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।