Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में साइबर ठगों ने वकील को चार हजार रुपये का मुनाफा देकर लगाया 60 लाख का चूना

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:40 PM (IST)

    गाजियाबाद में एक वकील साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्हें शेयर बाजार में निवेश पर तगड़े मुनाफे का लालच देकर 60 लाख रुपये ठग लिए गए। शुरुआत में उन्हें मुनाफा भी दिया गया लेकिन बाद में टैक्स और अन्य कारणों से उनसे और पैसे मांगे गए। रुपये निकालने में परेशानी होने पर उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    चार हजार रुपये का रिटर्न देकर वकील से 60 लाख रुपये ठगे।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: चंद्रपुरी में रहने वाले वकील से साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर 60 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए आरोपितों ने शुरुआत में उन्हें चार हजार रुपये का मुनाफा भी खाते में ट्रांसफर भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर लगातार निवेश कराकर कई बार में मुनाफा दिखाया, इसके बाद टैक्स के नाम पर उनसे 16.46 लाख रुपये और जमा करा लिए। पीड़ित ने जब  रुपये निकालने चाहे तो उनसे 30 लाख रुपये मांगे गए। परेशान होकर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पांच मई को फेसबुक पर शनाया सक्सेना नाम की युवती ने उनसे संपर्क किया और शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा दिया।

    शुरुआत में मुनाफा फिर नुकसान ही होता गया

    उन्होंने कई बार की वार्ता के बाद 13 मई को पहला निवेश किया, जिस पर उन्हें चार हजार रुपये का रिटर्न वापस किया गया।

    इसके बाद उनसे कई बार धनराशि ट्रांसफर कराई गई। शुरुआत में उन्हें अपने खाते में मुनाफा दिखाई दिया, लेकिन उसके बाद नुकसान होता गया। उन्होंने सनाया से बात की तो उसने फिर से ट्रेडिंग शुरू कराई।

     पहले खाता फ्रीज बताया, फिर चालू करने को मांगे 30 लाख

    पीड़ित ने जब अपने रुपये निकालने चाहे तो उनसे 30 प्रतिशत धनराशि टैक्स के रूप में जमा कराई गई। पीड़ित ने जब 16.46 लाख रुपये जमा करा दिए, तब उन्हें 18 हजार रुपये ही रिटर्न के रूप में वापस किए गए।

    जब उन्होंने एक लाख 88 हजार रुपये निकालने के लिए आवेदन किया तो बताया गया कि उन्होंने गलत आवेदन कर दिया है। इससे उनके खाते की सारी धनराशि फ्रीज करना बताया गया।

    खाता सामान्य करने के लिए उनसे सात दिन में 30 लाख रुपये जमा करने को कहा गया। ऐसा न करने पर रोजाना खाते में जमा धनराशि में से एक प्रतिशत राशि काटने की जानकारी दी गई।

    लगातार रकम जमा कराने पर हुआ शक तो दी शिकायत

    पीड़ित ने परेशान होकर शनाया से बात की तो उसने कहा कि वह 20 लाख रुपये जमा करा दें। बिना वजह लगातार धनराशि जमा कराने की बातचीत होने पर पीड़ित को शक हुआ।

    जब वह अपने रुपये नहीं निकाल पाए तब उन्हें लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। परेशान होकर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।