Ghaziabad News: विजयनगर थाने में अधिवक्ता से मारपीट का आरोप, पुलिस बोली- महिला से मारपीट का प्रयास किया
गाजियाबाद के विजयनगर थाने में एक महिला ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। महिला के पति की पैरवी करने आए अधिवक्ता ने थाने में ही महिला को पीटने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिवक्ताओं ने पुलिस पर अधिवक्ता से मारपीट का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पति जेठ जेठानी और अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजयनगर थाने में एक अधिवक्ता ने मारपीट का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगाया है। सोमवार को अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त से विजयनगर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की शिकायत की है।
पुलिस का कहना है कि एक महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। महिला के पति की तरफ से थाने आए अधिवक्ता ने महिला के ऊपर ही पुलिस के सामने पीटने के लिए हाथ उठा दिया।
पुलिस ने महिला के पति, जेठ, जेठानी और अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
रविवार को माता कालोनी निवासी निशा विजयनगर थाने पहुंची थी। जहां निशा ने बताया कि उनके पति अरविंद घरेलू विवाद के चलते दो दिनों से घर नहीं आए हैं। बताया कि एक व्यक्ति जो खुद को अधिवक्ता बताते हैं उन्होंने उनके साथ मारपीट की है।
थाने में इसी दौरान खुद को अधिवक्ता बताने वाले विपिन कुमार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने में बैठ गए। पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता को मामला दंपती विवाद का होने का कहकर घर लौटने के लिए कहा।
इसी दौरान अधिवक्ता थाना परिसर में ही महिला को पीटने के लिए दौड़े और थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। जिसके बाद आरोपित को हिरासत में ले लिया गया। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि पीड़िता निशा की तहरीर पर पति अरविंद, जेठ अरूण, जेठानी सीमा और अधिवक्ता विपिन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में अधिवक्ताओं ने सोमवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर कहा कि थाने में अधिवक्ता विपिन अपने मुव्वकिल के कहने पर गए थे। विजयनगर थाना पुलिस ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और हिरासत में लेकर लाठी-डंडों से पिटाई की। अधिवक्ताओं ने विजयनगर थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।