Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर एडवाइजरी जारी, बारिश से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का बढ़ा तनाव

    गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू चिकनगुनिया और टायफायड को लेकर एडवाइजरी जारी की है। अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं और जांच मुफ्त की जा रही है। लोगों को सावधानी बरतने और आस-पास सफाई रखने की सलाह दी गई है। बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श करने को कहा गया है।

    By Madan Panchal Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:04 AM (IST)
    Hero Image
    जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। औसत से अधिक वर्षा होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का तनाव बढ़ गया है। सोमवार को सीएमओ की ओर से डेंगू,चिकनगुनिया और टायफायड को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि आने वाले दिनों में गंभीर संकामक रोगों जैसे (डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफायड, स्क्रबटाइफस, लैप्टोपाइरोसिस ) बीमारियों के फैलने की आशंका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बीमारियों से जीवन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है। लापरवाही बरतने पर मृत्यु भी हो सकती है। सीएमओ के निर्देश पर जिला एमएमजी , जिला महिला, संयुक्त अस्पताल के साथ सभी सीएचसी पर डेंगू और मलेरिया उपचार के लिए बैड आरक्षित कर दिए गए हैं।

    डेंगू वार्ड बनाये गये हैं। इसके अलावा सीएचसी डासना, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, बम्हैटा, 50 बैड अस्पताल लोनी, 50 बैड अस्पताल डूंडाहेड़ा और नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक केन्द्रों पर डेंगू व मलेरिया की जांच प्रतिदिन निश्शुल्क की जा रही है।

    बरतें ये सावधानियां

    डेंगू का मच्छर (एडीज) स्वच्छ एवं रुके हुऐ पानी मे पैदा होता है।ऐसे में घरों में कूलर में पानी को निकाल दें, छत की टंकियों पर ढक्कन अवश्य होना चाहिये। छत पर जमा वर्षा का पानी निकाल दें।गमले, पक्षियों के पानी पीने को रखे हुऐ पोट में एडीज मच्छर के लार्वा न पनपने पायें।

    छतों एवं खुले में रखे हुए बेकार और पुराने टायर, टूटे-फूटे बर्तनों की सफाई जरूर करें।लम्बे समय के लिये घर से बाहर जा रहे हैं, तो बाथरूम इत्यादि में रखी हुई बाल्टी और टब को पलट कर रखें।डेंगू का मच्छर दिन में काटता है।

    फुल स्लीव के ही कपड़े पहने और पैरों को ढक कर रखें। आसपास पानी जमा न होने दें।घर के आस-पास गन्दगी होने पर पार्षद और ग्राम प्रधान से संपर्क करके साफ-सफाई व्यवस्था कराने के लिए कहें।

    बुखार होने पर केवल पैरासिटामाल का उपयोग करें एवं कोई भी अन्य दर्द निवारण दवा जैसे डिस्प्रिन, ब्रूफिन इत्यादि दवाओं का सेवन न करें।चिकित्सक से परामर्श कर जांच करायें।जिला एमएमजी चिकित्सालय परिसर में स्थित आईडीएसपी लैब पर डेंगू, मलेरिया की जांच निश्शुल्क होती है।