गाजियाबाद के 20 तालाब कब्जामुक्त, 58 को खाली कराने में जुटा प्रशासन; SDM ने दी सख्त चेतावनी
मोदीनगर तहसील क्षेत्र में तालाबों को कब्जामुक्त कराने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। लेखपालों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अवैध कब्जों की सूची तैयार करें। 20 तालाबों को पहले ही कब्जामुक्त कराया जा चुका है और 58 अन्य तालाबों को मुक्त कराने की तैयारी है। एसडीएम मोदीनगर ने कहा है कि किसी भी कीमत पर तालाबों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। मोदीनगर तहसील क्षेत्र के तालाबों को कब्जामुक्त कराने में प्रशासन जुट गया है। इसको लेकर लेखपालों को जिम्मेदारी दी गई है। रिपोर्ट तैयार एसडीएम मोदीनगर को दी जाएगी। यदि लोग तालाब से कब्जा नहीं हटाते हैं तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
मोदीनगर तहसील के गांवों में 120 तालाब हैं, जिनपर लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। यहां पक्के निर्माण तक कराए हुए हैं। कुछ जगहों पर लोगों ने पशु बांधे हैं। यहां घेर तक बना रहे हैं। इनमें बीस तालाबों को प्रशासन ने दस दिन के भीतर कब्जामुक्त कराया है।
58 तालाबों को कब्जामुक्त कराने की अब प्रशासन तैयारी में हैं। इसको लेकर एसडीएम मोदीनगर ने सभी लेखपालों के साथ बैठक की। उन्हें तालाब को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिये। अब प्रत्येक गांव में जाकर लेखपाल कब्जेदारों की सूची तैयार कर रहे हैं। इन सभी को तहसील प्रशासन की तरफ से कब्जा हटाने के लिए एक मौका मिलेगा, जिसके बाद कार्रवाई होगी।
एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार सिंह ने बताया कि 42 तालाबों पर फिलहाल केस न्यायालय में विचाराधीन है। शेष 58 तालाब काे कब्जामुक्त कराने पर तहसील प्रशासन जुट गया है। किसी सूरत में तालाबों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।