Ghaziabad Covid Cases: फिर डरा रहा कोरोना, गाजियाबाद में मिले 4 नए केस; 31 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव
Ghaziabad Covid Cases गाजियाबाद में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इनमें से दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 18 होम आइसोलेशन में हैं। कविनगर कमला नेहरू नगर और खोड़ा में नए मामले मिले हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और मरीजों पर नजर रखी जा रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिलने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 20 पहुंच गई। इनमें से दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 18 मरीज होम आइसोलेट है।
कविनगर में रहने वाली 31 वर्षीय महिला को तीन दिन से बुखार, खांसी व जुकाम की समस्या थी। जांच के बाद महिला में कोविड की पुष्टि हुई। दूसरे मामले में कमला नेहरू नगर के रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति में कोविड के लक्षण मिलने पर जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई।
28 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव
कविनगर के एक अन्य 28 वर्षीय युवक एवं खोड़ा की रहने वाली 68 वर्षीय महिला में भी लक्षण दिखने पर की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। चारों की स्थिति को देखते हुए उनको होम आइसोलेट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।