Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब हाल! कमिश्नर के घर से तांबे के तार चोरी, AC चोर गिरोह का भी आतंक; दहशत में लोग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में एसी आउटडोर चोर गिरोह सक्रिय है जो पिछले तीन सप्ताह से घरों को निशाना बना रहा है। कौशांबी में रहने वाले एक कमिश्नर के घर से भी तांबे के तार चोरी हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। निवासियों में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    कौशांबी क्षेत्र में मकानों से एसी चोरी करने वाले हुए सक्रिय।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में साहिबाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में पिछले करीब तीन सप्ताह से मकानों में लगे एसी के आउटडोर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है।

    बताया गया कि चोर लगातार अलग-अलग मकानों को निशाना बनाते हुए एसी के आउटडोर समेत अन्य सामान चोरी कर रहे हैं। एक नये मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं कई लोगों ने पुलिस को सामूहिक रूप से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में रहने वाले विनोद कुमार गोयल सेंट्रल एक्साइज कस्टम में कमिश्नर हैं। दर्ज एफआइआर में उन्होंने बताया कि तीन और चार सितंबर की रात चाेरों ने उनके एसी की आउटडोर यूनिट से तांबे का तार व अन्य सामान चोरी कर लिया। इससे पहले भी चाेर गली के अन्य मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

    उनका कहना है कि पिछले करीब तीन सप्ताह से यह गिरोह सक्रिय है जो आउटडोर यूनिट से चोरी करता है।

    यह भी पढ़ें- MCD के कर्मचारी को घर में घुसकर मारी गोली, वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।