Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: लावारिस बच्ची को मिली मां की गोद, अब अमेरिका में होगी परवरिश

    Updated: Tue, 28 May 2024 08:09 AM (IST)

    विदेश में रहने वाली महिला ने गाजियाबाद में लावारिस हालत में मिली एक बच्ची को गोद लिया है। बच्ची की परवरिश अब अमेरिका में होगी। वह सोमवार को गाजियाबाद से अमेरिका जाने के लिए अपनी मांग के साथ रवाना हुई है। कारा के पोर्टल पर ही बच्ची को गोद लेने के लिए अमेरिका की एक महिला ने आवेदन किया था।

    Hero Image
    Ghaziabad News: लावारिस बच्ची को मिली मां की गोद, अब अमेरिका में होगी परवरिश

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में लावारिस हालत में मिली एक बच्ची को अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने गोद लिया है, बच्ची की परवरिश अब अमेरिका में होगी। वह सोमवार को गाजियाबाद से अमेरिका जाने के लिए अपनी मांग के साथ रवाना हुई है। गाजियाबाद से पहली बार किसी लावारिस बच्ची को विदेश में रहने वाली महिला ने गोद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदपुरम में संचालित विशेषीकृत दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षक कनिका गौतम ने बताया कि यह बच्ची लोनी में जून 2021 में लावारिस हालत में घूमते हुए पुलिस को मिली थी। जिसे देखभाल के लिए रामराज सेवा संस्थान के नाम से संचालित बालगृह में भेजा गया।

    अक्टूबर 2021 में रामराज सेवा संस्थान बालगृह बंद होने के बंद होने के बाद बच्ची घरौंदा बालगृह में रहने के लिए भेजी गई थी। बच्ची के माता - पिता के बारे में काफी तलाश की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। घरौंदा बालगृह के संचालक ओमकार सिंह ने 2021 में दत्तक ग्रहण इकाई बनाने के लिए आवेदन किया, जिसे मंजूरी मिल गई।

    अमेरिका की एक महिला ने किया था आवेदन

    अप्रैल 2022 से गाजियाबाद में लावारिस हालत में बच्चों को गोद देने का कार्य शुरू किया गया। इसके लिए लावारिस हालत में मिली बच्ची की जानकारी भी कारा के पोर्टल पर अपडेट की गई। कारा के पोर्टल पर ही बच्ची को गोद लेने के लिए अमेरिका की एक महिला ने आवेदन किया था, उनका नंबर आया तो उनको गाजियाबाद की बच्ची को गोद लेने के लिए कहा गया। जिस पर वह राजी हो गईं।

    कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बच्ची को सोमवार को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को गोद लेने वाली महिला ने शादी नहीं की है, वह अमेरिका में सरकारी विभाग में कार्यरत हैं।

    अब तक 47 बच्चों को दिया गया गोद

    गाजियाबाद से अब तक 47 बच्चों को गोद दिया जा चुका है, इनमें से तीन बच्चों को 22 मई को गोद दिया गया। जिनको गोद लेने वाले परवरिश के लिए अपने साथ चेन्नई, मुंबई और लखनऊ लेकर गए गए हैं।