Ghaziabad News: डासना जेल में कैदी की मौत, सीने में अचानक हुआ था दर्द; मची खलबली
गाजियाबाद के डासना जेल में विचाराधीन 81 वर्षीय कैदी पुरुषोत्तम को सोते समय सीने में दर्द हुआ। जेल प्रशासन ने उन्हें संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित किया जा रहा है। जेल में कैदियों की तबीयत खराब होने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में जिला कारागार डासना में विचाराधीन कैदी पुरुषोत्तम (81 वर्ष) के सीने में शुक्रवार सुबह सोते समय अचानक दर्द होने लगा। साथी कैदियों ने इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दीl
वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर पुरुषोत्तम को जेल वार्डन फौरन सिंह ने तुरंत संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने जांच के बाद पुरुषोत्तम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा दिया गया है और अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी पुलिस को अलग से सूचना दी गई हैl यह कैदी पिछले कुछ महीनो से जेल में बंद था। इसका पूरा विवरण बनाकर परिजनों को भी इसकी सूचना दी जा रही हैl
बता दें की जेल में आए दिन कैदियों की तबीयत खराब हो रही हैl जिला एमएमजी अस्पताल में भी हर महीने 5 से 8 कैदी भर्ती कराई जा रहे हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।