गाजियाबाद में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, 25 के कनेक्शन काटे; 74 लोगों पर केस दर्ज
मोदीनगर के कलछीना गांव में विद्युत विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 74 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया और 25 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। पांच मीटर भी जब्त हुए। विभाग के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। विद्युत विभाग ने रविवार को कलछीना में बिजली चोरों पर शिकंजा कसा। गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी कर रहे 74 लोगों पर केस दर्ज कराया गया। साथ ही 25 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। पांच के मीटर भी जब्त किए गए।
विभाग की कार्रवाई से ग्रामीणों में बेचैनी है। कलछीना गांव में बड़े स्तर पर बिजली चोरी के मामले सामने आते हैं। आये दिन यहां बिजली विभाग कार्रवाई करता है फिर भी लोग बाज नहीं आते। रविवार को फिर से बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंची।
टीम के आने की सूचना पर लोग दुकान व मकान से भाग निकले। टीम ने यहां 187 मकान में छापेमारी की। जिसमें 74 जगहों पर बिजली चोरी मिली। 20 ऐसे मकान थे, जिनपर एक लाख से अधिक बिल बकाया था। कुछ जगह स्टोर्ड रीडिंग भी सामने आई।
एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने बताया कि कलछीना में बिजली चोरों पर शिकंजा कसा गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी सूरत में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी।
बारिश में फाल्ट होने से अलग- अलग स्थान पर गुल हुई बिजली
उधर, मुरादनगर में फाल्ट होने के चलते नगर में अलग स्थान पर दो घंटे के लिए बिजली गुल रही। लोगों ने बिजली कटने के बारे में स्थानीय उपकेंद्र में शिकायत की। वर्षा के कारण मरम्मत के काम में बाधा पैदा हुई। शनिवार शाम को सात से आठ बजे के बीच हुई तेज वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की, लेकिन वर्षा के चलते हुई बिजली कटौती ने लोगों को परेशान भी किया।
शाम को सात बजे वर्षा शुरू होते ही परंपरानुसार बिजली काट दी गई। नौ बजे वर्षा बंद होने के बाद भी बिजली नहीं आई तो लोगों ने अपने स्थानीय उपकेंद्र पर पूछताछ की। बिजली कटौती का कारण वर्षा में हुए फाल्ट को बताया गया।इस दौरान पाइपलाइन मार्ग, गुडमंडी, व गंगा विहार में आठ बजे से दस बजे के बीच बिजली गुल रही। खंभों के आसपास पानी भरने के कारण मरम्मत के काम में बाधा पैदा हुई। अधिकारियों का कहना है वर्षा में फाल्ट होने से बिजली गुल हुई थी,जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।