Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: जीडीए के 67 बाबुओं के बदल गए हैं कार्यक्षेत्र, जान लें अब कौन, कहां और क्या देख रहा है काम?

    By Vivek TyagiEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 10:01 PM (IST)

    Ghaziabad News प्रभारी सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि इस्लामुद्दीन निर्मल पाल सिंह रूबिना नरेंद्र बहादुर सिंह मदन मोहन जोशी मेमकला प्रदीप विवेक कुमार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ghaziabad News: उपाध्यक्ष के निर्देश पर ओएसडी गुंजा सिंह ने बदले पटल

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को प्राधिकरण के 67 बाबुओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। प्रभारी सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि इस्लामुद्दीन, निर्मल पाल सिंह, रूबिना, नरेंद्र बहादुर सिंह, मदन मोहन जोशी, मेमकला, प्रदीप, विवेक कुमार, शिवनंदन त्यागी, धीरेंद्र कुमार यादव को भवन अनुभाग में तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामअचल मौर्या को अनुरक्षण, प्रमोद कुमार सक्सेना को उद्यान अनुभाग, अतुल शर्मा, पवन कुमार सक्सेना, अशोक कुमार को व्यावसायिक अनुभाग, रितेश कुमार, महेश कुमार, सोनवीर सिंह, कालू राम को मास्टर प्लान अनुभाग, राम मिलन सिंह को भूखंड अनुभाग, राजेंद्र प्रसाद को नियोजन अनुभाग, शरद कुमार को मास्टर प्लान रिकार्ड रूम, हरीश कुमार माथुर, विनोद कुमार शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा को लेखानुभाग, योगेंद्र पाल सिंह प्रभारी संपत्ति जोन-तीन कार्यालय, अंकुर राणा को प्रवर्तन जोन-छह में स्थानांतरित किया गया है।

    राम बरन यादव को भूखंड जोन-चार, प्रवीण कुमार, राम अवतार शर्मा को प्रशासन अनुभाग, दिनेश चंद शुक्ला को प्रशासन रिकार्ड, राजेंद्र कुमार, अनिल त्यागी को विधि अनुभाग, दीपांशु शर्मा को केंद्रीय डिस्पैच, धर्मपाल सिंह यादव को जनसंपर्क कार्यालय, सुनीता को फ्री होल्ड, दीपा गुप्ता को अभियंत्रण अनुभाग, रविंद्र कुमार शर्मा को भवन अनुभाग जोन-सात, दिनेश शर्मा को ओएसडी सुशील चौबे कार्यालय, सतीश चंद शुक्ला को अभियंत्रण जोन-आठ, उर्मिला को स्वागत कक्ष, रीना शर्मा को अभियंत्रण रिकार्ड रूम, कुलदीप कौर को कंप्यूटर अनुभाग, जयवीर सिंह को विज्ञापन अनुभाग में भेजा गया है।

    मनोज कुमार को किराया अनुभाग, संजीव भटनागर आरटीआइ अपीलीय अनुभाग, ओम प्रकाश को संपत्ति रिकार्ड, आभा जैन को भूखंड अनुभाग, मंजू त्यागी को भूखंड जोन-आठ, गायत्री श्रीवास्तव को भूखंड जोन-सात, ब्रह्म सिंह भाटी को भवन अनुभाग जोन-चार, रजनी अग्रवाल को लाइब्रेरी, राकेश कुमार को प्रशासन अनुभाग, नंदिनी यादव को प्रवर्तन जोन-छह में भेजा गया है।

    जितेंद्र कुमार नेगी को लेखानुभाग, देवानंद शर्मा को भूखंड जोन-चार, नीरज वर्मा को लेखानुभाग, लटूरी सिंह को मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध, सूर्य लाल मौर्य, लाल बिहारी यादव, राजचंद, जटाशंकर मिश्रा को भवन अनुभाग, नरेश कौशिक को भूखंड जोन-सात, प्रेम कुमार शुक्ला को अपर सचिव कार्यालय, अमित पाल को सचिव कार्यालय व अजय पाल सिंह को उपाध्यक्ष कार्यालय में तैनात किया गया है।