Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली विभाग ने शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी, निगम की टीम ने 53 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:51 PM (IST)

    मुरादनगर में विद्युत निगम की टीम ने छापेमारी कर 53 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में 150 से अधिक घरों पर छापे मारे और बिजली चोरों के कनेक्शन काटे और जुर्माना लगाया। टीम ने बकायादारों से बिल का भुगतान करने की अपील की और चेतावनी दी कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

    Hero Image
    छापे मारी में विद्युत निगम की टीम ने 53 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई।

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर। विद्युत निगम की टीम छापामार कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी में लिप्त 53 लोगों को पकड़ा। सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। विद्युत निगम के दो दिवसीय अभियान की शुरूआत ग्रामीण क्षेत्र से की।

    अभियान के तहत विद्युत निगम की रावली, काकड़ा, सुरानी आदि गांव में जाकर 150 अधिक घरों में छापे मारे। स्थानीय जेई के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरी कर रहे 53 घरों में जाकर कनेक्शन को बंद कराया। टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ अर्थदंड भी लगाया। विद्युत निगम की टीम के आने की सूचना मिलने पर बहुत से लोग अपने घर व दुकान आदि को बंद करके भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकायादारों से बिल के भुगतान की अपील

    इसके अलावा अभियान के दौरान टीम ने बकायादारों से भी बिल का भुगतान करने की अपील की। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी व बकायादारों से अपील करने के लिए समय समय पर कार्रवाई की जाती है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार अभियान चलाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad वालों के लिए गुड न्यूज, करोड़ों रुपये के होंगे विकास कार्य; 38 लाख से बने शंख का लोकार्पण