गाजियाबाद वालों के लिए अच्छी खबर, 50 सड़कें होंगी चकाचक; इनकी हालत सबसे ज्यादा खराब
Ghaziabad 50 Roads Reconstructed गाजियाबाद में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पांच विधानसभा क्षेत्रों की 50 सड़कों का पुनर्निर्माण करेगा। विधायकों ने सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए विभाग को सूची सौंपी थी। सबसे ज्यादा खराब सड़कें मोदीनगर क्षेत्र में हैं। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद 50 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विभाग ने एस्टीमेट भेजना शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता गाजियाबाद। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से मुख्यालय ने शुरूआत में पांच विधानसभा क्षेत्र की 50 सड़कों का एस्टीमेट मांगा है। विभाग ने 30 सड़कों को एस्टीमेट बनाकर भेज दिया है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 सड़कों का पुनर्निर्माण, नवीनीकरण, मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। विधायकों के कहने पर विभाग ने मई में मुख्यालय को 194 सड़कों की कार्ययोजना बनाकर भेजी थी।
सदर विधायक संजीव शर्मा, साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी और मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने-अपने क्षेत्र सड़कों के पुनर्निर्माण, नवीनीकरण, मरम्मत, चौड़ीकरण व सुरक्षा के इंतजाम के लिए सूची बनाकर विभाग को सौंपी।
विधायकों ने गांव से लेकर शहर की आबादी के आवागमन सहित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा। विभाग के इंजीनियरों ने इन सड़कों का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार की थी।
विभाग ने कार्ययोजना को मुख्यालय को भेज दिया था। पांच विधानसभा में मोदीनगर क्षेत्र की सड़कें सबसे अधिक बदहाल हैं। मोदीनगर विधायक ने मरम्मत और नवनिर्माण कराने के लिए सबसे अधिक सड़कों की सूची सौंपी थी।
साहिबाबाद और सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहतर है। इन दोनों विधायकों ने अन्य विधायकों की तुलना कम सड़कों की सूची सौंपी थी। अब शासन स्तर से विभाग से प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से 10-10 सड़कों का एस्टीमेट मांगा गया है।
विभाग ने एस्टीमेट बनाकर भेजना शुरू कर दिया है। शासन से स्वीकृति मिलने पर विभाग शुरूआत में 50 सड़कों का निर्माण करेगा। इसके बाद अन्य सड़कों का एस्टीमेट मांगा जाएगा।
नंबर गेम
- 194 सड़कों की कार्ययोजना विभाग ने भेजी थी।
- 50 सड़कों का मुख्यालय से मांगा गया है एस्टीमेट।
- 20,00,000 लोगों को मिलेगा फायदा।
शासन के निर्देश पर सभी विधान सभा क्षेत्र के विधायकों से सड़कों को बनवाने के लिए प्रस्ताव लेने के बाद कार्ययोजना बनाकर भेजी गई थी। मुख्यालय से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10-10 सड़कों का एस्टीमेट मांगा गया है। हमने तीन विधानसभा क्षेत्र का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया है।
राम राजा, अधिशासी अभियंता , पीडब्ल्यूडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।