गाजियाबाद में ATM कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गिरोह एक्टिव, मिनटों खाली कर रहे बैंक खाते
गाजियाबाद पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 एटीएम कार्ड और 11100 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने रामेश्वर पार्क कॉलोनी में एक युवक का कार्ड बदलकर 11900 रुपये निकालने की बात कबूली है। आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

संवाद सहयोगी, लोनी। अंकुर विहार थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गढ़ी कटैया अंडरपास से एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरोह बनाकर आरोपित लोगों के कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम खाली कर देते हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 10 एटीएम कार्ड और 11,100 रुपये बरामद किए हैं।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम ने गढ़ी कटैया अंडरपास के पास बाइक पर सवार तीन युवकों को जांच के लिए रोका। युवकों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सुहैल नाई निवासी अंकुर विहार, सुहैल गाडा और समीर निवासी गिरी मार्केट लोनी बताए। आरोपितों ने स्वीकार किया कि बृहस्पतिवार रात रामेश्वर पार्क कालोनी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ में पैसे निकालने आए युवक का कार्ड बदल लिया था।
उसके जाने के बाद आरोपितों ने कालोनी स्थित एटीएम से 11,900 रुपये निकाले थे। एसीपी ने बताया कि आरोपी सुहैल नाई के खिलाफ लोनी थाना, अंकुर विहार थाना और दिल्ली में नौ मुकदमे दर्ज है। वहीं, समीर पर लोनी व टीला मोड थाने में छह मुकदमे और सुहैल गाडा पर मोदीनगर व अंकुर विहार थाने में दो मुकदमे दर्ज है। महंगे शौक पूरे करने के लिए तीनों एटीएम बदलकर ठगी करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।