Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: वीडियो से एप पर फर्जी हाजिरी लगाते 250 कर्मी पकड़े, नगर आयुक्त ने जांच कराई तो खुला खेल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:52 AM (IST)

    पिछले एक-दो दिन से औसत हाजिरी बढ़ी तो नगर आयुक्त ने जांच करने के लिए कहा। एप के माध्यम से हर दिन नगर आयुक्त सफाई कर्मचारियों की हाजिरी को चेक कर रहे थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देते सफाई कर्मचारी।सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम के 311 एप पर फर्जी हाजिरी लगाने वाले 250 कर्मचारी पकड़ में आए हैं। नगर आयुक्त ने जांच कराई तो एप के सामने वीडियो और वीडियो काल से फर्जी तरीके से हाजिरी लगाने का खेल खुला। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वास्थ्य विभाग को इन कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई कर्मचारी 311 एप के माध्यम से अपनी हाजिरी लगाते हैं। इसमें एप पर उनकी लोकेशन भी सुपरवाइजर और अधिकारियों तक पहुंचती है। करीब पांच हजार सफाई कर्मियों में से 2200 के लगभग हर दिन एप के माध्यम से कर्मचारी हाजिरी लगा रहे थे।

    ऐसे लगा रहे थे फर्जी हाजिरी

    311 एप खोलने के साथ ही चेहरा दिखाकर और तीन बार आंखों को झपकाने से कर्मचारियों की हाजिरी लग जाती है। 250 कर्मचारियों ने अपने वीडियो साथी कर्मचारियों को भेज रखे थे। एप के सामने कर्मचारियों का वीडियो दिखाकर फर्जी तरीके से हाजिरी लगाई जा रही थी। कुछ सफाई कर्मी वीडियो काल के माध्यम से किसी और के मोबाइल पर खुले एप से अपनी हाजिरी लगा रहे थे।

    ज्ञापन देकर 311 एप पर हाजिरी बंद कराने की मांग

    स्थानीय निकाय कर्मचारी मजदूर संघ उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को ज्ञापन देकर 311 एप के माध्यम से हाजिरी बंद कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण गहलौत, पिन्के टांक, संजय टांक, राजपाल, मदन समेत अन्य मौजूद रहे।

    भाजपा नेता प्रदीप चौहान वाल्मीकि ने भी महिला सफाई कर्मियों को नियमानुसार हाइवे और प्रमुख मार्गों से हटाने, सफाई कर्मचारी वेलफेयर फंड को शुरू करने, हरनंदी नदी जीटी रोड पर लगी भगवान वाल्मीकि की मूर्ति का पेडेस्टल कराने समेत अन्य मांगों को रखा।