Traffic Challan: गाजियाबाद में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 2 दिन में 2060 वाहनों पर हुई कार्रवाई
गाजियाबाद में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। दो दिनों में विपरीत दिशा में वाहन चलाने बिना हेलमेट तीन सवारी और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना वाहन चलाने पर 2060 चालान काटे गए। सहायक पुलिस आयुक्त जियाउल अहमद ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया था।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस ने नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। दो दिन में पुलिस ने विपरीत दिशा में वाहन चालाने, बिना हेलमेट, तीन सवारी, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म लगाने आदि नियम तोड़ने पर 2060 वाहनों के चालान किए।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जियाउल अहमद ने बताया कि 27 से 28 जून तक तीनों जोन में विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 317, बिना हेलमेट 1168, तीन सवारी पर 409, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर 311 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। ब्लैक फिल्म लगाने वाले 172 वाहनों के चालान किए गए।
अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ चलेगा विशेष चेकिंग अभियान
बिना फिटनेस, बिना परमिट व सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर दौड़ने वालों स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग एक से 30 जुलाई तक विशेष चेकिंग अभियान चलाएगा। स्कूलों के खुलने से पहले परिवहन विभाग ने जोनवार टीम बनाकर स्कूलों में जाकर अनफिट वाहनों का चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिले में कुल 38 बस अनफिट पाई गई है।
गाजियाबाद संभाग के आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह ने बताया कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि स्कूली बच्चों के आवागमन में प्रयुक्त होने वाले वाहन निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप हों और उनके सभी दस्तावेज पूरे हों। इसी क्रम में शनिवार को परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
सभी प्रवर्तन अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि इस अभियान के दौरान उन सभी स्कूली वाहनों की कड़ी चेकिंग की जाए, जिनकी फिटनेस समाप्त है या बिना परमिट के संचालित होती मिलें। स्कूली वाहनों में सुरक्षा उपकरणों की विशेष जांच की जाए, जिन स्कूली वाहनों का फिटनेस समाप्त है। उन्हें नोटिस भेज दिया गया है।
संबंधित स्कूल के प्रबंधकों से शपथ पत्र लिया है कि किसी भी सूरत में इन बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। अगर अनफिट स्कूली बसें संचालित होती मिली तो सीधे जब्त किया जाएगा और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।