NCR के 15 बदमाश गुंडा घोषित, दर्जनों जिले से निष्कासित और कई को थाने में हाजिरी देने का निर्देश
गाजियाबाद पुलिस ने 15 बदमाशों को गुंडा घोषित कर छह महीने के लिए जिले से निष्कासित कर दिया है। अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी की अदालत ने यह आदेश दिया। निष्कासित बदमाशों में नंदग्राम मसूरी ट्रॉनिका सिटी खोड़ा भोजपुर और मोदीनगर के निवासी शामिल हैं। इस वर्ष पुलिस ने 66 बदमाशों को निष्कासित किया और 45 को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 15 बदमाशों को गुंडा घोषित कर छह माह के लिए जिले से निष्कासित कर दिया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी की अदालत ने बदमाशों को जिले से निष्कासित करने का आदेश दिया है।
अपर पुलिस आयुक्त के अनुसार, नंदग्राम निवासी हिमांशु, राकेश गुप्ता, जाहिद उर्फ जावेद और भरत लुंबा उर्फ लकी, मसूरी निवासी वसीम, ट्रॉनिका सिटी निवासी अश्वनी उर्फ छोटू, साहिल उर्फ इसराइल और शिवांश उर्फ गोलू, खोड़ा निवासी विशाल, बादल राठी उर्फ संदीप राठी और विशाल राठी, भोजपुर निवासी धीरज, मोदीनगर निवासी मनोज कुमार, हेमंत कुमार और विकास को जिले से छह माह के लिए निष्कासित किया गया है।
इस वर्ष पुलिस ने जिले से 66 बदमाशों को निष्कासित किया है और 45 बदमाशों को स्थानीय थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।