Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में अवैध हुक्काबारों पर पुलिस का छापा, 10 आरोपी गिरफ्तार; 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:09 AM (IST)

    गाजियाबाद पुलिस ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र में अवैध हुक्का बारों पर छापेमारी की। कौशांबी और इंदिरापुरम में हुई कार्रवाई में 10 लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस ने हुक्का तंबाकू आदि सामान बरामद किया। सोशल मीडिया पर शिकायतों पर ध्यान न देने पर दो चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया।

    Hero Image
    थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार गॉड फादर क्लब में अवैध हुक्का बार चलाने के दो आरोपित। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में अवैध चल रहे हुक्काबारों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कौशांबी थाना पुलिस ने रविवार सुबह वेव सिनेमा के पीछे गाड फादर क्लब और एंजेल मेगा मॉल स्थित द बैंग-बैंग क्लब में अवैध चल रहे हुक्काबार पर छापा मारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शनिवार रात आदित्य मॉल में बिग डैडी हुक्काबार पर कार्रवाई की। छापा लगने से हुक्काबार में भगदड़ मच गई। पुलिस ने तीनों जगहों से 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर तंबाकू, हुक्का, चिलम आदि सामान बरामद किया है। सोशल मीडिया पर हुई इसकी शिकायतों पर ध्यान न देने से डीसीपी ने दो चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।

    एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर द्वारा अवैध हुक्काबार चलाने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई। गॉड फादर क्लब से बाबी निवासी ग्राम वीरनगर नगला गुसाईं मवाना, मेरठ और प्रघ्युम्न निवासी गांव कर्रापुर जिला सागर को गिरफ्तार किया।

    यहां से पांच-पांच हुक्का, खाली चिलम, प्लेटें, पाइप और तीन पैकेट फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद किए गए।दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हुक्काबार का मालिक हरेंद्र निवासी एफ-ब्लाक दिलशाद गार्डन है, क्लब पर न आने के चलते उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।

    वहीं, एंजेल मेगा मॉल से अश्वनी निवासी क्रासिंग रिपल्बिक, फहीम निवासी नंदनगरी दिल्ली, शिवम निवासी रजापुर कविनगर, त्रिलोक सिंह निवासी वेस्ट विनोदनगर दिल्ली और अजय निवासी घघीरी अलीगढ़ को गिरफ्तार किया।

    आरोपितों ने बताया कि क्लब रिहान चलाता है, जो छापे के दौरान भीड़ में शामिल होकर भाग गया। हुक्काबार का मालिक रविंद्र है, जो सुबह हुक्काबार पर नहीं आया था। यहां से छह पैकेट फ्लेवर्ड तंबाकू के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है। दोनों हुक्काबार मालिकों की तलाश पुलिस कर रही है।

    एसीपी ने बताया कि आदित्य माल में बिग डैडी हुक्काबार से संचालक अरुण यादव निवासी सरस्वती विहार खोड़ा, यहां काम करने वाले नीरज त्यागी निवासी इंद्रापुरी लोनी और अरुण सिंह निवासी नंदग्राम को पकड़ा है। हुक्काबार से तीन हुक्का, पाइप, चिलम और फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद की गई है।

    इन पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

    क्षेत्र में चल रहे हुक्काबार पर कार्रवाई न करने और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिकायतों पर ध्यान न देने के चलते डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने हल्का चौकी प्रभारी कौशांबी भुवन चंद शर्मा, अभय खंड चौकी प्रभारी हर्षमणि तिवारी समेत इंदिरापुरम थाने में तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रोहित शेखर और कॉन्स्टेबल सुशील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।