Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद वालों के लिए गुड न्यूज, Namo Bharat से मेट्रो स्टेशन के बीच आवाजाही होगी आसान

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:39 AM (IST)

    नमो भारत स्टेशन को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए एक एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) बनाया जा रहा है। इस 300 मीटर लंबे एफओबी पर ट्रैवेलेटर्स लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को सड़क पार करने की जरूरत नहीं होगी। दिसंबर 2025 तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी जिससे यात्रियों को काफी आसानी होगी। इससे Shaheed Sthal Metro Station से Namo Bharat Train की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    Hero Image
    शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जा रहा फूट ओवर ब्रिज। फोटो- जागरण

    हसीन शाह, गाजियाबाद। नये बस अड्डे पर नमो भारत स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे एफओबी पर ट्रैवेलेटर्स लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को नमो भारत स्टेशन से मेट्रो पकड़ने के लिए सड़क पर नहीं उतरना होगा। वह ट्रैवेलेटर्स पर खड़े होकर मेट्रो स्टेशन पर पहुंच सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब से शुरू होगी सुविधा?

    दिसंबर 2025 में इससे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। गाजियाबाद के नये बस अड्डे पर सबसे अधिक भीड़ और यातायात रहता है। यहां सड़क पार करना लोगों के लिए मुश्किल होता है। नमो भारत ट्रेन से काफी संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन जाते हैं। ऐसे में उन्हें स्टेशन मेट्रो पकड़ने के लिए सड़क पर आना होता है।

    यात्री जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। इसको ध्यान में रखकर प्रवेश-निकास द्वार को मल्टी-माडल इंटीग्रेशन के तहत एफओबी के जरिए नमो भारत स्टेशन को शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जा रहा है।

    300 मीटर एफओबी पर पैदल चलने की जरूरत नहीं 

    इस ब्रिज की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैवेलेटर लगाया जाएगा। एफओबी की लंबाई लगभग 300 मीटर और चौड़ाई 6.5 मीटर होगी। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2025 तक इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बनने से समय की बचत और सड़क पार करने के जोखिम से बचा जा सकेगा। महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों को परेशानी नहीं होगी।

    मेट्रो रेड लाइन से पहले ही हो चुकी है कनेक्टिविटी 

    नमो भारत ट्रेन की दिल्ली मेट्रो रेड लाइन से शहीद स्थल स्टेशन पर पहले ही कनेक्टिविटी हो चुकी है। इससे भी तीनों शहरों के लोगों को बड़ी राहत मिली थी।

    अब पिंक व ब्लू लाइन के जुड़ने से लोगों को और अधिक सुविधा मिलेगी। कौशांबी व आनंद विहार बस अड्डे से आइएसबीटी व यूपीएसआरटीसी की रोडवेज बसों से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। जो यहां विभिन्न कार्यों के लिए आते-जाते हैं।

    कौशांबी डिपो पर ही रोजाना 800 से 1000 बसों का डिपार्चर रहता है। इनसे करीब 40 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं।

    दिल्ली मेट्रो की कौन-कौन सी लाइन जुड़ेंगी

    • ब्लू लाइन: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली।- कुल स्टेशन 33
    • पिंक लाइन: लोनी शिव विहार से दिल्ली के मजलिस पार्क। - कुल स्टेशन 38
    • रेड लाइन: गाजियाबाद के शहीदनगर से दिल्ली के रिठाला। - कुल स्टेशन 29