गाजियाबाद में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न, शहर में जाम लगने से लोग परेशान
गाजियाबाद में रविवार को भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे पूरे दिन जाम लगा रहा। गोशाला अंडरपास समेत जीटी रोड और एनएच-9 पर कई स्थानों पर पानी भर गया जिससे यातायात बाधित हुआ। क्रॉसिंग रिपब्लिक और अन्य कई इलाकों में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। नगर आयुक्त ने बताया कि जल निकासी के लिए 55 पंपसेट लगाए गए थे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर में रविवार सुबह से दोपहर तक हुई बारिश से हुए जलभराव के कारण शहर के कई इलाकों में दिनभर जाम की स्थिति रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिनटों का सफर तय करने में लोगों को 25-30 मिनट लग गए।
रविवार सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई, जो दोपहर तक शहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर होती रही। इससे गोशाला अंडरपास में पानी भर गया। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।
इसके अलावा जीटी रोड पर वेव सिटी, महरौली, बम्हेटा, लालकुआं, डूंडाहेड़ा, विजयनगर, बहरामपुर अंडरपास और हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास व एनएच-9 पर जलभराव के कारण जाम लगा रहा। क्रॉसिंग रिपब्लिक, डूंडाहेड़ा गांव, अंबेडकर रोड, पटेल नगर, गांधी नगर, नेहरू नगर, किराना मंडी, गंज, घंटाघर, लोहिया नगर, सैन विहार, शांति नगर, बागू, कैला भट्टा, नया बस्ती, मेरठ रोड तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम, सेवा नगर, गोविंदपुरम, हरसावन में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एनएच-9 पर जीटी रोड लालकुआं पुल के नीचे जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेरठ रोड पर श्रीराम पिस्टन कंपनी के सामने गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली लेन पर भी जलभराव हो गया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहर में जहां भी अत्यधिक जलभराव हुआ, वहां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 55 पंपसेट लगाकर तुरंत जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।