House Tax: एक लाख बकायेदारों के खिलाफ चलेगा ताबड़तोड़ अभियान, काटे जाएंगे पानी और सीवर के कनेक्शन
अगर आपने 31 मार्च तक अपने बकाया हाउस टैक्स का भुगतान नहीं किया है तो यह जानकारी आपके काम की है। दरअसल गाजियाबाद नगर निगम ने 1 अप्रैल से सभी बकायेदारों पर 12 प्रतिशत दंड ब्याज लगाने का फैसला किया है। साथ ही नगर निगम की टीम को अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल...

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एक लाख लोगों ने गृहकर जमा नहीं कराया है। मंगलवार से इन सभी बकायेदारों पर 12 प्रतिशत दंड ब्याज लगेगा। बार-बार जागरूक व अपील करने के बावजूद गृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त ने सख्ती करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी समेत पांचों जोनल प्रभारियों से स्पष्ट कहा कि एक अप्रैल से बकायेदारों के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चलाएं। इन लोगों के प्रतिष्ठान सील करने के साथ सीवर व पानी कनेक्शन काटे जाएं। मालूम हो कि पिछले साल करीब 1.80 लाख लोगों ने गृहकर जमा नहीं कराया था।
कितने करोड़ बकाया है हाउस टैक्स?
वहीं इस बार बकायेदार करीब एक लाख हैं। इन पर निगम का 40-50 करोड़ रुपये गृहकर बकाया है। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि अगले वित्त वर्ष 2025-26 में समय से गृहकर जमा करने पर करदाताओं को 20 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा।
यह छूट एक अप्रैल 2025 से 31 जुलाई 2025 तक रहेगी। इसके बाद एक अगस्त से 30 सितंबर तक 10 फीसदी छूट का लाभ दिया जाएगा। एक अक्टूबर से एक नवंबर तक पांच फीसदी छूट का लाभ करदाताओं को दिया जाएगा। इसके अलावा आनलाइन भुगतान करने पर एक फीसदी छूट का लाभ मिलेगा।
निगम ने वसूला 350 करोड़ से अधिक टैक्स
टैक्स वसूली को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की सख्ती और नियमित मानिटरिंग के चलते वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर निगम ने रिकार्ड टैक्स वसूली की है। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 55 करोड़ रुपये अधिक 350 करोड़ टैक्स वसूला गया है।
अंतिम दिन अब तक 13.39 करोड़ जमा हुआ
वित्त वर्ष के अंतिम दिन अब तक 13.39 करोड़ जमा हुआ। सोमवार रात 12 बजे तक बकायेदार आनलाइन टैक्स जमा करा सकते हैं। लिहाजा टैक्स वसूली का आंकड़ा और बढ़ने की पूरी उम्मीद है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य ने बताया कि लोगों को टैक्स जमा कराने में दिक्कत न हो।
इसके लिए ईद का अवकाश होने के बावजूद सोमवार को पांचों जोनल कार्यालय खुलवाए गए। साथ ही शहर में 11 स्थानों पर टैक्स वसूली के लिए शिविर लगाए गए। इसी की नतीजा रहा कि अवकाश के बावजूद रविवार को 11.48 करोड़ और सोमवार को 13.39 करोड़ रुपये टैक्स वसूला गया।
टैक्स वसूली के लिए कहां-कहां लगे थे शिविर
- शक्तिखंड व अभय खंड
- सिटी जोन के अंतर्गत उदल नगर व मुकुंद नगर
- विजयनगर जोन के अंतर्गत मिर्जापुर डबल टंकी
- सेक्टर 12 गुलाबी टंकी
- क्रॉसिंग रिपब्लिक
- मोहननगर जोन के अंतर्गत वीरपाल डबास के आवास
- शहीद नगर सेंट्रल पार्क व डीएलएफ
- कविनगर जोन के अंतर्गत स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरम
- कविनगर जोन में टैक्स कलेक्शन की टीम ने डोर-टू-डोर टैक्स कलेक्शन भी किया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।