गाजियाबाद में टहलने निकली युवती को तीन युवकों ने किया अगवा, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को फंदे से लटकाया
लोनी में तीन दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई मूक बधिर युवती का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों ने 18 अगस्त को बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना के बाद इलाके में तनाव है और लोग पुलिस कार्रवाई में देरी का आरोप लगा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लोनी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 23 वर्षीय मूकबधिर युवती का शव बृहस्पतिवार सुबह मकान के पहली मंजिल के कमरे में फंदे से लटका मिला। युवती को लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है।
मृतका के स्वजन ने बताया कि 18 अगस्त की शाम बेटी टहलने के लिए निकली थी। वापस न आने पर तलाश के बाद मिली बेटी ने स्वजन को बताया कि तीन युवक अपहरण कर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद स्वजन ने पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बृहस्पतिवार सुबह युवती का शव पंखे में चुन्नी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में स्वजन ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ जिसकी एफआईआर पुलिस ने समय से नहीं लिखी। पुलिस समय से कार्रवाई करती तो आरोपित पकड़े जाते। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में इस घटना को लेकर रोष है।
एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले में जांच चल रही है। तीन आरोपितों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 50 हजार की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।