Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Murder Case: पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 06:04 PM (IST)

    गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर में एक किसान की हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का आरोपी प्रवीण के साथ मुठभेड़ हो गया। इसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। आरोपी पर पुलिस का रिवॉल्वर लूटकर भागने का भी आरोप है।

    Hero Image
    गाजियाबाद के महमूदपुर में एक किसान की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में रविवार को एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण ने पहले पुलिस पर फायरिंग कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के बायें पैर में गोली लग गई। इसमें वह घायल हो गया। प्रवीण पर कोर्ट ले जाने के दौरान पुलिस की रिवॉल्वर लूटकर भागने का भी आरोप है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया रिवॉल्वर बरामद किया गया है।

    यह भी पढ़ेंः Ghaziabad: सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन, पायल-बिछिया के साथ मिलेंगे ये उपहार

    comedy show banner
    comedy show banner