Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19: सैनिटाइजेशन के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, बनाया गया कंट्रोल रूम

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 18 Apr 2021 01:16 PM (IST)

    सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम द्वारा व्हाट्सएप नंबर 8595954436 भी जारी किया गया है। जिसके माध्यम से अब तक पांचों जोनों की लगभग 45 शिकायतों का समाधान किया गया है । वार्डों की आंतरिक गलियों में हाथ की स्प्रे मशीन के द्वारा सैनिटाइजेशन कराया गया।

    Hero Image
    नगर निगम द्वारा फागिंग, सैनिटाइजेशन के लिए लोग यहां फोन कर सकते हैं

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना और दो गज दूरी जरूरी है। इसके साथ ही क्षेत्रीय निवासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त कैंप कार्यालय पर अलग से कॉल सेंटर की शुरुआत की गई है। नगर निगम द्वारा फागिंग, सैनिटाइजेशन के लिए लोग यहां फोन कर सकते हैं। इसके लिए 0120-2713580, 0120-2800750, 8178016900 नम्बर जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनिटाइजेशन, फागिंग व सफाई व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कैंप कार्यालय पर, कोविड-19 के चलते विशेष रूप से टीम बनाई है। जो शिकायतकर्ताओं की शिकायत मिलते ही उनके द्वारा बताए गए स्थान पर सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेगी।

    सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम द्वारा व्हाट्सएप नंबर 8595954436 भी जारी किया गया है। जिसके माध्यम से अब तक पांचों जोनों की लगभग 45 शिकायतों का समाधान किया गया है । वार्डों की आंतरिक गलियों में हाथ की स्प्रे मशीन के द्वारा सैनिटाइजेशन कराया गया। शालीमार गार्डन , अर्थला, भोपुरा, राजीव कॉलोनी, सूर्य नगर, चंद्र नगर, वैशाली, वसुंधरा, प्रताप विहार, सुंदरपुरी, गोविंदपुरम , राजनगर, कविनगर व अन्य कई क्षेत्रों में वार्डों की आंतरिक गलियों में कार्य कराया गया है

    नगर आयुक्त ने बताया कि जिस प्रकार कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के केस सामने आ रहे हैं उसको देखते हुए महापौर आशा शर्मा के निर्देश पर पांच बड़ी मशीनें, पांच मीडियम मशीनें तथा 100 हैंड मशीनें फागिंग के लिए रवाना की गई हैं।

    रविवार को व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कराना शुरू कर दिया गया है। 150 मैनुअल हैंड स्प्रे मशीन, 12 हाई पावर स्प्रे मशीन, तथा 10 टैंकर टिपर के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराया गया।