गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। साहिबाबाद के मोहन नगर की गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी की लिफ्ट में आज रविवार सुबह अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान लिफ्ट में कोई मौजूद नहीं था।

सुरक्षा गार्डों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं, सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। अबतक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

नोट- ये स्टोरी अभी-अभी ब्रेक हुई है। खबर से संबंधित तथ्य जुटाए जा रहे हैं और जैसे-जैसे नए तथ्य आते जाएंगे, खबर को अपडेट किया जाता रहेगा। तब तक आप हमारे साथ बने रहें।

Edited By: Abhishek Tiwari