गाजियाबाद में पशु मांस से भरे ट्रक में लगाई आग, भोजपुर-फरीदनगर मार्ग को किया जाम, हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भांजी लाठियां
भोजपुर में पशु मांस से भरे ट्रक को हिंदू संगठनों ने रोका और गोवंशी मांस होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने चालक-परिचालक की पिटाई क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। भोजपुर में मंगलवार को बड़ी घटना हो गई। पशु मांस से भरे ट्रक में भोजपुर-फरीदनगर मार्ग पर आग लगा दी गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व असामाजिक तत्वों को खदेड़ा।
जेसीबी की मदद से ट्रक पर मिट्टी डालकर आग को बुझाया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए निवाड़ी, मोदीनगर, मुरादनगर समेत आसपास के क्षेत्रों से पुलिस बल मौके पर बुलाया। पुलिस रातभर असामाजिक तत्वों की तलाश में दबिश देती रही।
लोगों ने ट्रक चालक और परिचालक को पीटा
एक ट्रक मंगलवार रात को हापुड़ की तरफ से भोजपुर आ रहा था। ट्रक जब फरीदनगर को पार करके अमराला गांव के सामने पहुंचा तो हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने ट्रक को रोका और हंगामा शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में पदाधिकारी व आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। आरोप लगाया कि ट्रक में गोवंशी का मांस हैं। जिसे ईद पर सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा है। लोगों ने ट्रक से चालक व परिचालक को निकालकर धुनाई कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व परिचालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। लेकिन लोग गुस्से में थे। वे भोजपुर फरीदनगर मार्ग पर धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया। ट्रक से मांस निकालकर सड़क पर रख दिया। इस बीच उन्होंने ट्रक के शीशे तोड़ दिए। पहियों से हवा निकाल दी। पुलिस ने किसी तरह शांत किया।
.jpg)
लोग चालक व परिचालक के एनकाउंटर की मांग पर अड़ गए। हंगामा बढ़ता देख आसपास के थानों से पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। इसी बीच करीब साढ़े 10 बजे किसी व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर ट्रक के ऊपर बिछी तिरपाल में आग लगा दी।
आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। इसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। सभी को खेतों की तरफ खदेड़ दिया। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया। मौके पर अफरातफरी मच गई। किसी तरह पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और जेसीबी की मदद से आग पर मिट्टी डाली। करीब 10 मिनट बाद आग पर काबू पाया।
भागते हुए बिटौड़े में पेट्रोल फेंककर लगाई आग
कुछ लोगों ने भागते समय बिटौड़े( उपले रखने की जगह) में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कई बिटौड़े आग की चपेट में आकर धुंधूकर जलने लगे। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दो बार की गई ट्रक को फूंकने की कोशिश
ट्रक को फूंकने की दो बार कोशिश की गई। पहले ट्रक में चालक की सीट पर आग लगाई गई। धुंआ निकलता देख पुलिस ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। इसके बाद भी असामाजिक तत्व शांत नहीं हुए। एक घंटे बाद2फिर आग लगा दी।
किस पशु का मांस, पुष्टि नहीं
पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया था। लेकिन चिकित्सक द्वारा जांच करने से पहले ही ट्रक में आग लगा दी गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मांस किस पशु के थे।
ट्रक में आग लगाने वालों की पहचान करने की कोशिश चल रही है। कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।मौके पर शांति बनी है। - ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।