Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बदमाशों का दुस्साहस, रात में पेंट कारोबारी की दुकान में लूट के लिए घुसे; लोगों को देख भागे

    By Ayush GangwarEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 11:39 PM (IST)

    पटेलनगर में गुरुद्वारा रोड पर बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक पेंट कारोबारी से दुकान में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया। शोर होने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों के हमले से घायल पीड़ित संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती हैं। पीड़ित नीरज रस्तोगी की दुकान के ऊपर परिवार रहता है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में बदमाशों का दुस्साहस, रात में पेंट कारोबारी की दुकान में लूट के इरादे से घुसे।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। पटेलनगर में गुरुद्वारा रोड पर बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक पेंट कारोबारी से दुकान में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया। शोर होने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों के हमले से घायल पीड़ित संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित नीरज रस्तोगी की दुकान के ऊपर परिवार रहता है। उनके मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग उनकी दुकान पर आए थे। इनमें से दो दुकान के अंदर घुसे और पेट व पुट्टी का ऑर्डर दिया। साथ में 900 रुपये का भुगतान भी किया। वह पुट्टी दिलाने के लिए दुकान के पीछे गोदाम में दोनों को ले गए।

    तीसरे बदमाश ने तुरंत दुकान का शटर किया बंद

    तुरंत तीसरा बदमाश अंदर घुसा और दुकान का शटर बंद कर दिया। उन्होंने विरोध किया तो पहले आए दोनों बदमाशों ने उन्हें दबोचकर पिस्टल की बट से सिर पर कई बार कर दिए। शोर सुनकर दुकान के ऊपर घर में मौजूद उनकी पत्नी दौड़कर आईं। इसी दौरान दुकान के बाहर पहुंची एक महिला ने भी शोर मचा दिया और आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।

    मोबाइल और गोदाम की चाभी लेकर हुए फरार

    नीरज की पत्नी के आने पर बदमाश उनका मोबाइल और गोदाम की चाभी लेकर फरार हो गए और अपनी बाइक छोड़ गए। नीरज के मुताबिक बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट लगाया था और दूसरे ने मास्क लगा रखा था। बदमाशों ने दुकान से सामान लूटने का प्रयास भी किया।

    घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया है।‌ स्वजन का कहना है कि नीरज का न तो किसी से झगड़ा है और न ही कोई लेन-देन का मामला है। स्वजन ने इसे लूट का प्रयास बताया है।

    एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि नीरज का मोबाइल और गोदाम की चाबी दुकान के गेट से बरामद हो गई है। बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी है सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रहे हैं। तहरीर मिलने पर थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे।