Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: नशा मुक्ति केंद्र में देर रात अधेड़ शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 12:32 AM (IST)

    ट्रानिक सिटी का सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ स्थित अविष्का फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में बृहस्पतिवार देर रात अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों ...और पढ़ें

    Hero Image
    बृहस्पतिवार देर रात अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

    गाजियाबाद, हरिशंकर। ट्रानिक सिटी का सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ स्थित अविष्का फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में बृहस्पतिवार देर रात अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

    पुलिस के मुताबिक, नशा मुक्ति केंद्र में पश्चिम विहार, दिल्ली के 45 वर्षीय अंकित का उपचार चल रहा था। बृहस्पतिवार देर रात नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य लोगों ने शोर मचाया। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अंकित की मौत हो चुकी है। बताया गया कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने ही उसकी जमकर पिटाई की थी। इस वजह से उसकी मौत हुई है। नशा मुक्ति केंद्र का संचालक विपिन सिंह फरार हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच करके विधिक कार्यवाही की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें