Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 तैयार, शहर समेत इन सुविधाओं का होगा विस्तार

    By Shahnawaz Ali Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 10:56 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने महायोजना 2031 का अंतिम प्रारूप शासन को भेज दिया है जिसमें शहर का दायरा मोदीनगर मुरादनगर डासना और लोनी तक बढ़ाया जाएगा। इस योजना में मेट्रो लाइन के किनारे टीओडी जोन बनाना और परिवहन व्यवस्था को सुधारना शामिल है। नए क्षेत्र में आवासीय व्यावसायिक और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जा सकेगी। अब शासन की मंजूरी का इंतजार है।

    Hero Image
    जीडीए ने महायोजना 2031 का अंतिम प्रारूप शासन को भेज दिया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए ने महायोजना 2031 के लिए नए महायोजना का अंतिम प्रारूप शासन को भेज दिया है। बोर्ड बैठक में मंजूरी मिलने के बाद अब शासन से मंजूरी का इंतजार है। गाजियाबाद शहर के अलावा जीडीए का दायरा मोदीनगर, मुरादनगर, डासना और लोनी तक फैलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन को भेजे गए अंतिम मसौदे को शासन की समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, महायोजना के तहत अब प्राधिकरण का दायरा बढ़कर 12,755.85 हेक्टेयर हो जाएगा। नए क्षेत्र में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा सकेंगी।

    महायोजना में मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन के किनारे टीओडी जोन घोषित करना भी शामिल है। मेट्रो कॉरिडोर के दोनों ओर टीओडी जोन के दोनों ओर 500 मीटर तक मिश्रित भू-उपयोग कर पांच मंजिल क्षेत्र अनुपात (एफएआर) दिया जा सकेगा।

    एक भूखंड पर आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियां की जा सकेंगी। रेड लाइन पर 482.63 हेक्टेयर और ब्लू लाइन पर 153.98 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल है। मेट्रो के दोनों चरणों के दोनों ओर छोटे भूखंडों पर मिश्रित भू-उपयोग से बहुमंजिला इमारतें बनाई जा सकेंगी।

    परिवहन व्यवस्था में होगा सुधार

    परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाने और यातायात की भीड़ को कम करने के लिए डासना और फतेहाबाद निठोरा में 100 एकड़ का लॉजिस्टिक पार्क प्रस्तावित है। टीला मोड, फरुखनगर रोड, मोरटा और भोजपुर में अतिरिक्त स्थानों पर ट्रक पार्किंग की सुविधा प्रस्तावित है। इससे ट्रक यातायात सुचारू होगा और यातायात में सुधार होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner