Ghaziabad: सिरफिरे ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए युवती के अश्लील फोटो, फिर प्रिंट कर गांव में फैलाई तस्वीरें
मोदीनगर क्षेत्र के सिरफिरे द्वारा एक गांव में युवती के फोटो प्रसारित करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने पहले फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से फोटो पोस्ट किए। इसकी शिकायत जब युवती ने पुलिस से की तो आरोपित ने उन फोटों के प्रिंट निकालकर गांव में फैला दिए।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। मोदीनगर क्षेत्र के सिरफिरे द्वारा एक गांव में युवती के फोटो प्रसारित करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने पहले फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से फोटो पोस्ट किए। इसकी शिकायत जब युवती ने पुलिस से की तो आरोपित ने उन फोटो के प्रिंट निकालकर गांव में फैला दिए। आरोपी की इस हरकत से पीड़िता परेशान है।
मामले में युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, एक गांव के रहने वाले व्यक्ति किसान हैं। उनकी बेटी एक कालेज की छात्रा हैं।
इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो किए अपलोड
कुछ दिन पहले लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई गई, जिस पर उनके फोटो पोस्ट किए गए। इनमें कुछ अश्लील फोटो थे। बाकि फोटो दोस्त के साथ घूमते हुए थे। आरोप है कि फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया गया था।
शिकायत करने पर गांव में फैलाए फोटो
इस बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत की। साइबर सेल ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। अब शुक्रवार रात आरोपित ने उन फोटो का प्रिंट निकलवाकर गांव में कई जगहों पर फेंक दिया।
युवती के परिचित के घर के बाहर भी उन फोटो को फेंका गया। युवती की छवि धूमिल करने के इरादे से आरोपित ने ऐसा किया। गांव में तरह-तरह की बातें होने लगी, जिससे युवती बुरी तरह परेशान हैं। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस बारे में एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जिन जगहों पर फोटो के प्रिंट मिले उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्दी ही आरोपित की गिरफ्तारी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।