Ghaziabad: 'तुम आतंकी हो, तुम्हारे खिलाफ अरेस्ट वारंट...', खुद को पुलिसवाला बताकर डराया और ठगी मोटी रकम
गाजियाबाद में खुद को मुंबई पुलिस का दारोगा होने का दावा कर साइबर ठग ने पंचशील वेलिंग्टन सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को संदिग्ध आतंकी बताया और 90 हजार रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता अनिमेश कुमार ने बताया कि उनके पास 15 मार्च 2023 को एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि आपका पार्सल सीज कर दिया गया है जो कि मुंबई से भेजा गया था।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। खुद को मुंबई पुलिस का दारोगा होने का दावा कर साइबर ठग ने पंचशील वेलिंग्टन सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को संदिग्ध आतंकी बताया और 90 हजार रुपये ठग लिए। शिकायत पर क्रासिंग रिपब्लिक थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अरेस्ट वारेंट जारी हो गया है- आरोपी
शिकायतकर्ता अनिमेश कुमार ने बताया कि उनके पास 15 मार्च 2023 को एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि आपका पार्सल सीज कर दिया गया है, जो कि मुंबई से भेजा गया था। पार्सल में फर्जी पासपोर्ट, सिम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड है। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने खुद को मुंबई पुलिस के साइबर सेल में कार्यरत दारोगा बताकर फोन करते हुए कहा कि तुम संदिग्ध आतंकी हो, तुम्हारे खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। इसके बाद उसने पूछताछ शुरू कर दी और कहा कि तुम्हारे नाम से एक अकाउंट खोला गया है, जिससे आतंकियों को रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
पुलिस की वर्दी में किया वीडियो कॉल
अनिमेश के बयान रिकॉर्ड करने की बात करते हुए उसने वीडियो कॉल किया, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में था। जिसे देखकर अनिमेश को विश्वास हो गया कि फोन करने वाला व्यक्ति मुंबई पुलिस में दारोगा है। उसने ये भी कहा कि इस बारे में किसी को जानकारी मत देना, क्योंकि थाने के कुछ पुलिसकर्मी उन आतंकियों से मिले हुए हैं। जो यह जानकारी आतंकियों तक पहुंचा सकते हैं और आतंकी अपनी पोल खुलने के डर से तुम्हारी पत्नी और बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
गिरफ्तारी से बचने के लिए अधिवक्ता के माध्यम से 45 हजार रुपये के दो बांड भरने होेंगे, जो बाद में वापस कर दिए जाएंगे। अनिमेश ने ठग द्वारा बताए गए बैंकखाते में 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उनको ठगी का पता चला तो रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट इनपुट- अभिषेक सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।