Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की चाहत, लड़की से दोस्ती और डूब गए 50 लाख... मैट्रिमोनियल साइट पर इस तरह ठगा गया युवक

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:30 PM (IST)

    कौशांबी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी के युवक से मैट्रिमोनियल ऐप पर दोस्ती कर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में निवेश के नाम पर 50 लाख रुपये ठग लिए। युवक ने पैसे लौटाने को कहा तो अकाउंट बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कौशांबी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी के युवक निजी कंपनी में काम करता है।

    Hero Image
    शादी की चाहत, लड़की से दोस्ती और डूब गए 50 लाख... मैट्रिमोनियल साइट पर इस तरह ठगा गया युवक

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी के युवक से मैट्रिमोनियल ऐप पर दोस्ती कर क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) में निवेश के नाम पर 50 लाख रुपये ठग लिए। युवक ने पैसे लौटाने को कहा तो अकाउंट बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी के युवक निजी कंपनी में काम करता है। युवक ने शादी करने के लिए ऑनलाइन मैट्रिमोनियल (Online Matrimonial) ऐप पर अपनी जानकारी अपलोड की थी। वहां से एक युवती ने उनसे संपर्क किया। आरोप है कि युवती ने क्रिप्टो करेंसी में मुनाफा कमाने की बात कहरकर उसे कई तरह की योजना बताई।

    कई बार में ट्रांसफर कराए लाखों

    युवती ने उन्हें बहाने से चार-पांच खातों में 15 लाख 50 हजार, चार लाख रुपये, 19 लाख 50 हजार रुपये और 10 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। कई दिन बाद जब क्रिप्टो करेंसी में मुनाफा मांगने के लिए युवती से बात की तो वह टाल मटोल करने लगी। उन्होंने अपने रुपये मांगे।

    अकाउंट और मोबाइल नंबर किया बंद

    युवती ने अकाउंट और मोबाइल नंबर बंद कर दिया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।