Ghaziabad: साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास आज एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान महेश कुमार पाल के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने सुसाइड क्यों किया और किसी सुसाइड नोट के मिलने की बात भी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद में कोतवाली क्षेत्र के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान महेश कुमार पाल के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने सुसाइड क्यों किया और किसी सुसाइड नोट के मिलने की बात भी सामने नहीं आई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी जांच की बात कही जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।