Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: गोविंदपुरम में गौर होम्स सोसायटी की लिफ्ट अचानक गिरी, टावर में मची अफरा-तफरी

    गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसायटी में एक बड़ा हादसा टल गया। टावर ए-1 की लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। निवासियों ने लिफ्ट की खराबी की शिकायत की थी लेकिन रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। निवासियों ने आरडब्ल्यूए पर लापरवाही का आरोप लगाया और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की।

    By lakshay chaudhary Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:44 AM (IST)
    Hero Image
    गौर होम्स सोसायटी की लिफ्ट अचानक गिर गई।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसायटी के टावर ए-1 टावर की लिफ्ट बुधवार शाम अचानक जोरदार धमाके के साथ नीचे गिर पड़ी। गनीमत रही कि उस समय लिफ्ट में कोई भी निवासी मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी के लोगों का आरोप है कि निवासी पिछले कई महीनों से लिफ्ट की खराबी को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। बुधवार शाम करीब पौने सात बजे अचानक लिफ्ट फ्री फाल की तरह नीचे आ गिरी। इससे टावर में अफरा-तफरी मच गई।

    लिफ्ट गिरने से 7 वीं मंजिल समेत कई मंजिल की लिफ्ट के बाहरी दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। निवासियों का कहना है कि बिल्डर द्वारा कोने कंपनी की लिफ्ट सोसायटी में लगाकर दी गई थी। लेकिन कंपनी का ज्यादा बकाया होने के कारण किसी अन्य लोकल स्तर की कंपनी को दे दी गई है। जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

    लोगों का कहना है कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) केवल शुल्क वसूलने में लगी है, लेकिन सुरक्षा और रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सोसायटी से हर महीने भारी-भरकम मेंटेनेंस वसूला जाता है, फिर भी लिफ्ट की हालत लगातार खराब बनी हुई है।

    निवासियों ने जिला प्रशासन और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। लोगों का यह भी कहना है कि सोसायटी में केवल लिफ्ट ही नहीं, बल्कि अन्य सुरक्षा मानकों की भी जांच जरूरी है।

    इस संबंध में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मुकेश पाल सिंह ने बताया कि मैकेनिक द्वारा लिफ्ट में सर्विस का कार्य किया जा रहा था। जैसे लिफ्ट चली तो वह छठे फ्लोर पर अटक गई। जिससे दरवाजा उखड़ गया।