Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: दुष्कर्म पीड़ित युवती का हुआ अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी मौत की वजह

    By Ashutosh GuptaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 11:24 PM (IST)

    गाजियाबाद के एक सोसाइटी में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता की हालत इतनी खराब थी कि वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बयान तक नहीं दे पाई। अस्पताल के पर्चे पर ही पीड़िता ने सिर्फ एक लाइन में लिखा कि अजय सर ने मेरे साथ बहुत गंदा काम किया है।

    Hero Image
    दुष्कर्म पीड़िता युवती का हुआ अंतिम संस्कार

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं युवती की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को हुआ अंतिम संस्कार

    19 वर्षीय युवती का शव सोमवार देर रात तक हरनंदी शमशान घाट पर एंबुलेंस में रखा रहा। पूरी रात चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद शव को एंबुलेंस से डूंडाहेड़ा में युवती की मौसी के यहां पहुंचाया गया। इसके बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। एहतियात के तौर पर पीड़िता के घर, सोसायटी व शमशान घाट पर पुलिसबल की तैनाती की गई थी।

    स्वजन का आरोप है कि पुलिस एंबुलेंस का ताला लगवाकर चालक को अपने साथ ले गई, जिससे वह शव को घर नहीं ले जा सके। डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम दिल्ली के अस्पताल में हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रारंभिक रिपोर्ट में अंदरूनी हिस्सों में चोट की पुष्टि नहीं हुई है। विसरा सुरक्षित रखवाया गया है।

    बयान तक नहीं दे पाई थी पीड़िता

    बता दें कि झारखंड के गिरिडीह की पीड़िता को स्वजन देर रात नोएडा से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए थे। पीड़िता की हालत इतनी खराब थी कि वह बयान तक नहीं दे पाई। अस्पताल के पर्चे पर ही पीड़िता ने सिर्फ एक लाइन में लिखा कि अजय सर ने मेरे साथ बहुत गंदा काम किया है। बयान के नीचे पीड़िता हस्ताक्षर भी बमुश्किल कर पाई।

    एक वीडियो भी प्रसारित हुआ, जो घटना के बाद सोसायटी का ही बताया जा रहा है। इसमें भी पीड़िता रोते हुए कह रही है कि मेरा दिल कह रहा था कि तुझे जाना नहीं चाहिए। क्या कर रही है, तुझे पता भी है। मैं अपने मां-बाप से इतना दूर इसीलिए आई हूं। घर पर पता चलेगा तो मुझे जान से मार देंगे। बता दें कि अजय ने हाजरी लगवाने के बहाने पीड़िता को अपने कमरे में बुलाया था।